Gold Silver Rate: मजबूत हाजिर मांग के बीच ताजा सौदों की लिवाली होने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है. हालांकि आज की स्टार परफॉर्मर चांदी रही है जिसके दाम में जोरदार बढ़त दर्ज की जा रही है. चांदी के कारोबारियों के चेहरे आज खिले हुए हैं क्योंकि इसकी बढ़ी मांग से उन्हें अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है. कमोडिटी बाजार के जानकारों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई ही, चांदी के दाम भी जबरदस्त उछल गए हैं.
सोने के दाम में मामूली तेजी
सुनहरी मेटल सोना आज हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और सोना 58500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबा कर रहा है. सोने में 88 रुपये या 0.15 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सोना आज नीचे में 58401 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया था. सोना के दाम ऊपर में 58532 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चले गए थे.
चांदी के दाम में जोरदार इजाफा
चांदी के दाम में आज जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और ये जल्द ही और ऊंचाई पर जा सकती है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चमकीली मेटल चांदी 424 रुपये या 0.61 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रही है. चांदी के दाम 69609 रुपये प्रति किलो पर हैं और इसमें करीब 425 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. चांदी में नीचे की तरफ 69395 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा ऊपर में चांदी में 69650 रुपये प्रति किलो के रेट तक देखे गए हैं. चांदी का ये दाम इसके जुलाई वायदा के लिए है.
रिटेल बाजार में सोने के क्या हैं दाम
दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 60 रुपये बढ़कर 59730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 100 रुपये गिरकर 54350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 60 रुपये बढ़कर 59730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 100 रुपये गिरकर 59150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
ये भी पढ़ें
Adani Group ने जारी किया डिस्क्लोजर, कहा- 'हिंडनबर्ग रिसर्च की टाइमिंग और उद्देश्य था बिलकुल गलत'