Gold Silver Rate Today: देश में सावन का चौथा यानी आखिरी सोमवार है और सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी दोनों हल्की तेजी पर बिक रहे हैं. सोना और चांदी पिछले कुछ समय से तेजी पर लौट आए हैं जबकि बजट वाले दिन सोने में 4000 रुपये की सीधा गिरावट आई थी. सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद गोल्ड स्टॉक्स और गोल्ड के रेट सभी गिरे थे लेकिन इससे जल्द ही सर्राफा बाजार उभर गया और अब फिर से दाम चढ़ रहे हैं. आने वाले हफ्ते में रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को है और अगर भाई-बहन इस दिन के लिए सोना-चांदी के गिफ्ट देने के लिए मौका ढूंढ रहे हैं तो आज भी खरीदारी की जा सकती है. 


सुबह 11.30 बजे सोने-चांदी के दाम


कमोडिटी बाजार में एमसीएक्स पर सोना अक्टूबर वायदा 68 रुपये चढ़कर 69977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. चांदी अपने सितंबर वायदा में 369 रुपये महंगी होकर 80912 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. 


घरेलू सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का रेट


भारत के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का रेट 22 कैरेट के लिए 64700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है और 24 कैरेट के लिए 70580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 22 कैरेट सोना इस समय 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे मिल रहा है और ये निवेशकों के लिए खरीदारी का मौका बन सकता है क्योंकि आने वाले त्योहारी सीजन में सोने के दाम बढ़ने की पूरी संभावना है.


चार प्रमुख मेट्रो शहरों में सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)


दिल्लीः 22 कैरेट 64850 रुपये, 24 कैरेट 70730 रुपये 
मुंबईः 22 कैरेट 64850 रुपये, 24 कैरेट 70580 रुपये 
चेन्नईः 22 कैरेट गोल्ड 64700 रुपये, 24 कैरेट 70580 रुपये 
कोलकाताः 22 कैरेट गोल्ड 64700 रुपये, 24 कैरेट 70580 रुपये 


वायदा बाजार में सुबह ऐसे खुले थे गोल्ड-सिल्वर के भाव


सुबह कमोडिटी बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 25 रुपये बढ़कर 69920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और चांदी में 80232 रुपये का भाव बना हुआ था. आज सोना एमसीएक्स पर 69714 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे गया और चांदी में 80950 रुपये तक ऊपर गया था.


ग्लोबल बाजार में गोल्ड-सिल्वर के रेट


कॉमैक्स पर सोना 2473.95 डॉलर प्रति औंस पर है और चांदी 27.66 डॉलर प्रति औंस पर है. चांदी में 0.30 फीसदी तो सोने में 0.01 फीसदी की नाममात्र की तेजी दिख रही है.


ये भी पढ़ें


Stock Market After Hindenburg: हिंडनबर्ग रिपोर्ट का वार झेल गया बाजार, शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की गिरावट