Gold Silver Rate: सोना और चांदी के दाम में आज मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. सोने के दाम में जहां हल्की गिरावट है वहीं चांदी के दाम में आज तेजी देखी जा रही है. वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना करीब 0.10 फीसदी सस्ता हुआ है और चांदी करीब 0.5 फीसदी महंगी हुई है. 


MCX पर सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने का अक्टूबर वायदा 57 रुपये या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसमें 50,472 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड देखा जा रहा है. एमसीएक्स पर ही चांदी का दिसंबर वायदा 270 रुपये या 0.49 फीसदी की उछाल के साथ बना हुआ है. चांदी में 55,320 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार देखा जा रहा है. 


शुक्रवार को कैसे बंद हुए थे सोना और चांदी
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना अक्टूबर वायदा 50,529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी के दिसंबर वायदा में कारोबार 55,050 रुपये पर बंद हुआ था. 


ग्लोबल बाजार में सोना और चांदी की रफ्तार
ग्लोबल बाजार में हाजिर सोना 2.55 डॉलर की गिरावट के साथ 1713.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं कॉमेक्स पर चांदी 0.19 फीसदी यानी 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 18.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. 


ऑलटाइम हाई से सोना 5700 रुपये मिल रहा है सस्ता
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5700 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है. साल 2020 के अगस्त में सोना ऑलटाइम हाई लेवल 56200 रुपये प्रति दस ग्राम तक गया था. बता दें कि चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 25000 रुपये प्रति किलो के करीब सस्ती मिल रही है. चांदी का ऑलटाइम हाई 79980 रुपये प्रति किलो तक गया था. 


ये भी पढ़ें


PM Modi Gift Auction: आप भी खरीद सकते हैं पीएम मोदी को मिले शानदार गिफ्ट, 100 रुपये से 10 लाख तक है बेस प्राइस


Stock Market Opening: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 59900 के ऊपर खुला, निफ्टी 17900 के करीब ओपन