Gold Silver Rate: देश में सोना और चांदी जैसी कीमती मेटल्स आज महंगी मिल रही हैं और इसके साथ ही सोना और चांदी के दाम भी उछाल पर हैं. ग्लोबल डिमांड चढ़ने और इंडस्ट्रियल मांग के बढ़ने से गोल्ड और सिल्वर के दाम आज ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहे हैं.
कहां पर हैं सोने के दाम
सोने के दाम आज 119 रुपये या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 59760 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. सोने के दाम में ये तेजी ग्लोबल डिमांड के चलते देखी जा रही है. सोने के दाम आज 59651 रुपये के स्तर तक नीचे गए थे और ऊपर की तरफ इसमें 59806 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट तक देखे गए थे. गोल्ड के ये रेट इसके अगस्त कॉन्ट्रेक्ट या अगस्त वायदा के लिए हैं.
चांदी के दाम आज कहां पर हैं
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम देखे जाएं तो ये साढ़े चार सौ रुपये से भी ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रही थी. आज एमसीएक्स पर चांदी 73430 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. ऊपर में देखें तो आज चांदी के दाम 73455 रुपये और नीचे की तरफ 73179 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही थी. चांदी में आज 456 रुपये या 0.62 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
देश के चार प्रमुख महानगरों में सोने के दाम
दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 80 रुपये की उछाल के साथ 60980 रुपये के लेवल पर है.
मुंबई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज बिना किसी बदलाव के साथ 60450 रुपये के लेवल पर है.
कोलकाता में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 80 रुपये की उछाल के साथ 60980 रुपये के लेवल पर है.
चेन्नई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 80 रुपये की उछाल के साथ 60450 रुपये के लेवल पर है.
ये भी पढ़ें