Gold Silver Update: सोना एमसीएक्स पर आज 0.42 फीसदी की गिरावट के बाद 50591 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है जो इसके अगस्त वायदा के दाम हैं. वहीं चांदी 0.76 फीसदी की गिरावट के बाद 56695 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. 


दिल्ली में सोने के दाम
दिल्ली में आज 22 कैरेट सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 46900 के रेट पर बना हुआ है और 24 कैरेट सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 51160 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. 


मुंबई में सोने के दाम
मुंबई में आज 22 कैरेट सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 46900 के रेट पर बना हुआ है और 24 कैरेट सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 51160 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बना हुआ है. 


चेन्नई में सोना कितना महंगा
चेन्नई में 22 कैरेट सोना 160 रुपये की तेजी के साथ 46,760 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. वहीं 24 कैरेट सोना 170 रुपये की मजबूती के बाद 51010 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है.


कोलकाता में सोने के रेट
कोलकाता में आज 22 कैरेट सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 46900 के रेट पर बना हुआ है और 24 कैरेट सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 51160 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. 


पटना में सोने के रेट
पटना में आज 22 कैरेट सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 46970 के रेट पर बना हुआ है और 24 कैरेट सोना 140 रुपये की उछाल के साथ 51180 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है. 


ध्यान रखने वाली बात
बता दें कि आपके शहर में सोने के इन दामों में जीएसटी और अन्य लेवी नहीं जोड़ी गई हैं. इन सब को जोड़ने के बाद फाइनल रेट जानने के लिए लोकल ज्वैलर से संपर्क कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Rupee Vs Dollar: रुपये में आई बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 79.86 तक फिसला


Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 16,000 के ऊपर, सेंसेक्स 53700 के पार निकला