Gold Silver Rate: देश के सर्राफा बाजार में आज थोड़ी रौनक है क्योंकि सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स बढ़े हुए दाम के साथ ऊपरी दायरे में कारोबार कर रही हैं. सोने की तेजी के पीछे ग्लोबल डिमांड को कारण माना जा सकता है और चांदी के लिए औद्योगिक डिमांड ज्यादा देखी जा रही है.
देश में आज सोने के दाम क्या हैं
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 111 रुपये या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ मिल रहा है. इसमें 59329 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खरीदारी की जा सकती है. आज सोने में 59287 रुपये के रेट नीचे में देखे गए थे और इसके ऊपरी स्तर की बात करें तो ये 59370 रुपये तक गया था. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.
देश में आज चांदी के दाम क्या हैं
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम 270 रुपये या 0.37 फीसदी की ऊंचाई के साथ 72364 रुपये प्रति किलो पर हैं. चांदी में आज नीचे की तरफ 72220 रुपये प्रति किलो तक के लेवल देखे गए थे. चांदी में उच्चतम स्तर देखें तो ये आज 72420 रुपये प्रति किलो तक गई थी. चांदी के ये दाम इसके जुलाई वायदा के लिए हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दाम
कॉमैक्स पर सोने के दाम आज उछाल के साथ ही कारोबार कर रहे हैं. सोना 1.25 डॉलर की बढ़त के साथ 1,959.85 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 23.867 डॉलर प्रति औंस पर मिल रही है और इसके रेट में 0.19 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.
देश के चार प्रमुख महानगरों में सोने के दाम जानें
दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 400 रुपये सस्ता होकर 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
मुंबई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 400 रुपये सस्ता होकर 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
चेन्नई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 430 रुपये सस्ता होकर 60,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
कोलकाता में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 400 रुपये सस्ता होकर 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
ये भी पढ़ें