Gold Silver Rate: सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स आज गिरावट के दायरे में कारोबार कर रही हैं. सोना आज मामूली कमजोरी के साथ दिखाई दे रहा है जबकि चांदी 500 रुपये नीचे कारोबार कर रही है. डॉलर की कीमत के सापेक्ष सोने-चांदी के वायदा कारोबार में आज तेजी दर्ज की जा रही है.


एमसीएक्स पर कैसा है सोना चांदी का दाम
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 13 रुपये की गिरावट के साथ 51,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. ये दाम सोना अगस्त वायदा के लिए हैं. इसके अलावा चांदी के कारोबार की बात करें तो ये 500 रुपये की गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है. चांदी 57,487 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है और ये दाम सितंबर वायदा के लिए हैं. सोना और चांदी दोनों के ही दाम में आज गिरावट दर्ज की जा रही है और ये रुझान ग्लोबल डिमांड कम होने के चलते देखा जा रहा है. 


घर बैठे चेक कर सकते हैं रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


सोना खरीदने से पहले जानें ये बात
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें


Rupee Vs Dollar: तेजी के बाद 79 रुपये प्रति डॉलर से लौटा रुपया, आज 78.95 प्रति डॉलर पर खुली भारतीय करेंसी


Stock Market Opening: बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 58050 के नीचे फिसला, निफ्टी 17300 के ऊपर