चांदी में उछाल का तूफान-सोने में तेजी से हलचल, आपके शहर का गोल्ड रेट जानकर लें खरीदारी का फैसला
Gold Silver Rate: सोने की कीमत और चांदी के दाम में आज हलचल देखी जा रही है और दोनों कीमती मेटल्स के रेट उछाल दिखा रहे हैं. सोने और चांदी के रेट में जो बदलाव है वो आप भी जानें..
Gold Silver Rate: नए साल के दूसरे दिन सर्राफा बाजार में रौनक दिख रही है. सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स में ऊपरी दायरे में कारोबार हो रहा है और ये तेजी के साथ कारोबार कर रही हैं. सोने के रेट में ग्लोबल तेजी का असर देखा जा रहा है और घरेलू मोर्चे पर फिलहाल शादियों के सीजन की डिमांड के चलते सोना ऊपरी भाव पर जा रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो सिल्वर की इंडस्ट्रियल डिमांड के चलते चांदी के भाव में उछाल आ रहा है.
MCX पर कैसे हैं आज सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के दाम में हल्की तेजी देखी जा रही है और ये 184 रुपये या 0.24 फीसदी चढ़कर 77077 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. आज के कारोबार में इसमें 77000 रुपये तक के निचले स्तर देखे गए हैं और 77188 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के उच्च स्तर हासिल हुए हैं.
एमसीएक्स पर कहां हैं चांदी के दाम
कमोडिटी बाजार में एमसीएक्स पर चांदी का दाम आज जोरदार उछाल के साथ दिख रहा है और 935 रुपये या 1.07 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ 88513 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. आज के ट्रेड में चांदी 88234 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर और 88649 रुपये तक के ऊपरी स्तर पर जा चुकी है.
आपके शहर में किस भाव पर है सोने का दाम
दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये बढ़कर 78,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये बढ़कर 78,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये बढ़कर 78,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये बढ़कर 78,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
अहमदाबादः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये बढ़कर 78,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
बेंगलुरुः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये बढ़कर 78,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चंडीगढ़ः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये बढ़कर 78,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
हैदराबादः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये बढ़कर 78,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
जयपुरः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये बढ़कर 78,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
लखनऊः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये बढ़कर 78,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
पटनाः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये बढ़कर 78,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
नागपुरः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये बढ़कर 78,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
ये भी पढ़ें
Reliance Jio IPO: 2025 में मुकेश अंबानी देंगे निवेशकों को सौगात, रिलायंस जियो इंफोकॉम का आएगा IPO!