Gold Silver Price Today 20 December 2021: जहां आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में हाहाकार मचा हुआ है और चौतरफा गिरावट हावी है, वहीं सोने (Gold) और चांदी (Silver) के दाम में भी गिरावट देखी जा रही है. आज सोने के दाम में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है और चांदी में आज भी कमजोरी का ही रुख देखा जा रहा है. 


आज कैसे हैं सोने और चांदी के दाम
आज के कारोबार में सोना और चांदी की शुरुआत तो मिलीजुली हुई थी लेकिन अब ये दोनों ही कीमती मेटल्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रही हैं. दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर सोने का फरवरी वायदा 12 रुपये या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 48,582 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी के दाम देखें तो इसका मार्च वायदा 485 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 61,652 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है. 


सोने और चांदी को लेकर मिलाजुला रुख बरकरार
सोना और चांदी के दाम में कई दिनों से मिलाजुला रुख देखा जा रहा है और सोना जहां 48,000 के स्तर के आसपास ही घूम रहा है, वहीं चांदी में बीते गुरुवार से ही भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि भारत में अगले कुछ दिनों में सोने की मांग पहले के मुकाबले ज्यादा नहीं रहेगी और इसमें 48 हजार के करीब ही रेट बने रहेंगे. 


आज कमोडिटी बाजार में हलचल
आज के कारोबार में कमोडिटी बाजार में भी हलचल देखी जा रही है क्योंकि सेबी ने कमोडिटी बाजार के ऊपर सख्ती दिखाते हुए सात कमोडिटीज में एक साल के लिए फ्यूचर ट्रेडिंग बंद कर दी है. इसमें गेंहू और चना जैसी कमोडिटी शामिल हैं. सेबी के इस फैसले के बाद कमोडिटी जानकारों की मिलाजुली प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ का मानना है कि बढ़ती महंगाई और कीमतों को देखते हुए ये फैसला सही है और कुछ जानकारों के मुताबिक पूरे एक साल के लिए इन कमोडिटी में फ्यूचर ट्रेडिंग बंद करना सही नहीं है, इसे कुछ महीनों के लिए ही बंद रखा जा सकता था.