Gold Silver Rate Today: घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखा जा रहा है. सोने और चांदी के रेट में ये उछाल लगातार कई दिनों से देखा जा रहा है, हालांकि बीते हफ्ते इसमें अपने उच्चतम स्तर देखे जाने के बाद दामों में कुछ गिरावट आई थी. आज नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन दोनों कीमती मेटल उछाल के साथ ऊपरी भाव पर बिक रही हैं. वायदा बाजार के साथ हाजिर बाजार यानी स्पॉट मार्केट में भी इनकी कीमतें ऊपरी दायरे में कारोबार करती दिख रही हैं.


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के लेटेस्ट रेट


एमसीएक्स पर सोने का जून वायदा 71496 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है और इसमें 240 रुपये की बढ़त है. आज के ट्रेड में अभी तक सोना 71605 रुपये के ऊपरी भाव तक जा चुका है और इसमें 71456 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले भाव देखे जा चुके हैं. 


एमसीएक्स पर चांदी के ताजा भाव


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के रेट 91825 रुपये प्रति किलो पर हैं और इसमें 1277 रुपये या 1.41 फीसदी की तेजी फिलहाल बनी हुई है. आज के कारोबार में चांदी एमसीएक्स पर 91975 रुपये प्रति किलो तक के ऊपरी हासिल कर चुकी है और नीचे में 90548 रुपये तक गई थी.


देश के चार प्रमुख मेट्रो शहरों में सोने के दाम


दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये चढ़कर 72,860 रुपये प्रति 10 ग्राम 
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये चढ़कर 72,710 रुपये प्रति 10 ग्राम 
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 710 रुपये चढ़कर 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम 
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये चढ़कर 72,710 रुपये प्रति 10 ग्राम 


भारत के अलग-अलग शहरों में सोने के ताजा भाव


अहमदाबादः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये चढ़कर 72,760 रुपये प्रति 10 ग्राम 
बेंगलुरूः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये चढ़कर 72,710 रुपये प्रति 10 ग्राम 
चंडीगढ़ः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये चढ़कर 72,860 रुपये प्रति 10 ग्राम 
हैदराबादः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये चढ़कर 72,710 रुपये प्रति 10 ग्राम 
जयपुरः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये चढ़कर 72,860 रुपये प्रति 10 ग्राम
लखनऊः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये चढ़कर 72,860 रुपये प्रति 10 ग्राम
नागपुरः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये चढ़कर 72,710 रुपये प्रति 10 ग्राम
पटनाः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये चढ़कर 72,760 रुपये प्रति 10 ग्राम 
सूरतः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये चढ़कर 72,760 रुपये प्रति 10 ग्राम 
विशाखापट्टनमः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये चढ़कर 72,710 रुपये प्रति 10 ग्राम


ये भी पढ़ें


Stock Market Record: शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी नए ऐतिहासिक शिखर पर पहुंचे