(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Silver Rate: सोना जबरदस्त बढ़त के बाद 54,000 रुपये के पार, चांदी भी 850 रुपये उछली, चेक करें ताजा भाव
Gold Silver: सर्राफा बाजार में आज ज्वैलर्स के लिए जोरदार कमाई करने का मौका है क्योंकि सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रही हैं. जानें कितना महंगा हुआ सोना और चांदी.
Gold Silver Rate Update: सोने के भाव (Gold Rate) में आज जोरदार तेजी देखी जा रही है और चांदी के रेट में भी (Silver Rate) जबरदस्त उछाल दर्ज किया जा रहा है. सोना 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है और अब इसके ऑलटाइम हाई के पास पहुंचने के संकेत बन रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना जोरदर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और चांदी एक फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ ट्रेड कर रही है.
कैसे हैं आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम देखें तो इसमें शानदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. इसके दाम में 350 रुपये से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. आज एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा 362 रुपये या 0.67 फीसदी की उछाल के साथ 54212 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम देखें तो ये 850-900 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा की बढ़त दिखा रही है. इस समय चांदी फरवरी वायदा के रेट 851 रुपये या 1.28 फीसदी की उछाल के साथ 67300 रुपये प्रति किलो के लेवल पर आ चुके हैं. चांदी में ये जोरदार उछाल ग्लोबल इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने के कारण देखी जा रही है.
ग्लोबल बाजार में सोना और चांदी के दाम उछले
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी आज बढ़त पर ही हैं और कॉमैक्स पर सोना 11.15 डॉलर या 0.62 फीसदी की उछाल के साथ 1,820.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं कॉमैक्स पर चांदी 0.235 डॉलर या 1.01 फीसदी की मजबूती के साथ 23.485 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
सोने पर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि सोने के लिए आज तेजी का नजरिया ही बन रहा है. गोल्ड के रेट आज 53850-53900 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब खुलने के बाद 53600-54200 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार कर सकते हैं.
सोने पर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 53900 रुपये के ऊपर खरीदें, टार्गेट 54100 रुपये, स्टॉपलॉस 53800 रुपये
बिकवाली के लिएः 53600 रुपये के नीचे बेचें, टार्गेट 53400 रुपये, स्टॉपलॉस 53700 रुपये
सपोर्ट 1- 53615
सपोर्ट 2- 53375
रेसिस्टेंस 1- 54030
रेसिस्टेंस 2- 54205
ये भी पढ़ें