Gold Silver Rate: सोने के रेट आज फिर तेजी के साथ हैं, हालांकि ये 54000 के नीचे ही कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी में करीब 500 रुपये की उछाल देखी जा रही है और ये भी 66000 रुपये का स्तर छूने को बेताब दिख रही है. सोने और चांदी के ग्लोबल दाम भी बढ़त के साथ ही हैं. देश में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और इसके चलते सोने-चांदी की मांग भी तेज बनी हुई है. इस कारण से भी सोना और चांदी महंगे होकर मिल रहे हैं.


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कैसा है सोने का रेट
एमसीएक्स पर आज सोना फरवरी वायदा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और ये 234 रुपये या 0.44 फीसदी की तेजी के बाद 53739 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट के करीब कारोबार कर रहा है. सोने में कल 54000 रुपये के पास के ट्रेड देखे जा रहे थे और आज सोना फिर उसी लेवल को छूने के लिए कोशिश कर रहा है.


एमसीएक्स पर कैसा है चांदी का कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का मार्च वायदा 483 रुपये या 0.74 फीसदी की उछाल के साथ 65669 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रहा है. आज चांदी में ट्रेड 65552 रुपये पर खुला था और दिन के ट्रेड में इसने 65734 रुपये तक के ऊपरी स्तर छू लिए थे.


ग्लोबल बाजार में कैसा है सोने का कारोबार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर सोना तेजी के साथ ही दिखाई दे रहा है. कॉमैक्स पर फरवरी कॉन्ट्रेक्ट का गोल्ड 3.95 डॉलर या 0.22 फीसदी की उछाल के बाद 1785.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.


चांदी में कैसा है ग्लोबल ट्रेड
चांदी में आज भी तेजी है और ये 0.128 डॉलर या 0.57 फीसदी की बढ़त के बाद 22.545 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है. चांदी को लेकर इंडस्ट्रियल डिमांड में जोरदार तेजी देखी जा रही है जिसके बाद ग्लोबल बाजार में भी उछाल है और घरेलू बाजार भी बढ़त दिखा रहे हैं.


सोने पर जानकार की राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज सोने का ट्रेड 53450-53500 के लेवल के करीब ओपन हो सकता है और दिन के कारोबार में इसके 53200-53700 के लेवल की रेंज में कारोबार करने के आसार हैं. आज गोल्ड के कारोबार के लिए नजरिया गिरावट का ही है.


सोने पर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 53600 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 53800 रुपये स्टॉपलॉस 53500 रुपये


बिकवाली के लिएः 53500 के नीचे बेचें, टार्गेट 53300 रुपये स्टॉपलॉस 53600 रुपये


सपोर्ट       1- 53235
सपोर्ट        2- 52965
रेसिस्टेंस   1- 54000
रेसिस्टेंस   2- 54500


मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटी सेगमेंट के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंतरी का कहना है कि सोना और चांदी के कारोबार में सोमवार की शाम को निचले स्तर देखे गए हैं जबकि कल सुबह इसमें पिछले कई महीनों का उच्च स्तर देखा गया था. मेटल के दाम इसलिए नीचे आए क्योंकि भारी मुनाफावसूली देखी गई है और फ्यूचर्स ट्रेडर्स बाजार में बिकवाली कर रहे हैं.


सोने को 1764-1754 डॉलर पर सपोर्ट है और इसका रेसिस्टेंस लेवल 1788-1795 डॉलर पर है. चांदी को 22.20-21.96 डॉलर पर सपोर्ट मिल रहा है और इसका रेसिस्टिंग लेवल 22.68-22.81 डॉलर पर है.


भारतीय बाजार में सोने पर स्ट्रेटेजी
देश में सोने को 53,280-52,950 रुपये पर सपोर्ट है और इसका रेसिस्टेंस लेवल 53,650-53,880 रुपये पर है. वहीं चांदी के लिए 64,550-63,980 रुपये पर सपोर्ट है जबकि 65,820–66,440 रुपये पर रेसिस्टेंस है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार की गिरावट पर शुरुआत, निफ्टी 100 अंक टूटकर 18600 पर खुला, सेंसेक्स 62400 से फिसला