Gold Silver Rate: सोना-चांदी खरीदना है तो ज्यादा खर्च करने के लिए रहें तैयार, इतने बढ़ गए दाम- जानें रेट्स
Gold Silver Rate: कमोडिटी बाजार में आज सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स उछाल के साथ कारोबार कर रही हैं और इसके पीछे ना सिर्फ घरेलू कारण बल्कि ग्लोबल कारण भी जिम्मेदार हैं.
Gold Silver Rate: सोना और चांदी खरीदने वालों को आज ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार रहना होगा. सोना और चांदी दोनों ही कीमती मेटल्स आज बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं और लोगों की जेब पर ज्यादा बोझ आएगा. सोना खरीदने वालों के लिए आज का दिन खरीदारी के लिहाज से थोड़ा महंगा साबित होने वाला है. दरअसल बढ़ी हुई मांग और ग्लोबल रेट में उछाल के चलते घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम
एमसीएक्स पर आज सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम पर 200 रुपये से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. एमसीएक्स पर आज सोने का अप्रैल वायदा 224 रुपये या 0.40 फीसदी की उछाल के साथ 55945 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बना हुआ है. सोने में ये उछाल ज्यादा मांग की वजह से देखा जा रहा है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम
कमोडिटी बाजार में आज चांदी भी तेजी के साथ ही दिखाई दे रही है. चांदी के दाम में 435 रुपये की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है जो इसे करीब 0.70 फीसदी की उछाल पर दिखा रही है. चांदी के दाम आज 64836 रुपये प्रति किलो के रेट पर हैं और इसके ये दाम मई वायदा के लिए हैं.
देश के चार महानगरों में कैसे हैं आज सोने के दाम
राजधानी दिल्ली में आज 150 रुपये की तेजी के साथ 56700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना मिल रहा है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोने के दाम 56550 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हैं.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोने के दाम 56550 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हैं.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोना 10 रुपये की गिरावट के साथ 57,270 रुपये के रेट पर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें