Gold Silver Rate: त्योहारी सीजन में उछला सोना-एक महीने के उच्च स्तर पर, चांदी भी 61500 के ऊपर, जानें रेट्स
Gold Silver Rate Today: सोना आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी उछाल दिखा रहा है और कॉमेक्स पर 1760 डॉलर प्रति औंस के ऊपर निकल गया है. घरेलू बाजार में आज सोना एक महीने के उच्च स्तर पर आ गया है.
Gold Silver Rate Today: सर्राफा बाजार (Bullion Market) में इस समय चमक बढ़ती देखी जा रही है. पीली धातु सोना (Gold) और चमकीली धातु चांदी (Silver) दोनों ही आज उछाल के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. सोना उछलकर 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास आ गया है और इसमें आज आधे फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. चांदी में 750 रुपये से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. सोना आज की उछाल के साथ एक महीने के उच्च स्तर पर आ गया है.
सोना कितना ऊपर चढ़ा
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 263 रुपये या 0.51 फीसदी की उछाल के साथ 51,909 रुपये प्रति 10 ग्राम के शेयर पर कारोबार कर रहा है. सोने का ये दाम दिसंबर वायदा के लिए है और इस फेस्टिव सीजन में गोल्ड प्राइस ऊपर चढ़ने का संकेत दे रहा है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में 764 रुपये का उछाल है और ये 1.26 फीसदी चढ़कर
61,531 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. चांदी के ये दाम भी दिसंबर वायदा के लिए हैं.
आज रिटेल कारोबार में भी दिखी तेजी
आज रिटेल बाजार में सोना 22 कैरेट शुद्धता के लिए 47,850 रुपये की दर से मिल रहा है और ये मुंबई के सर्राफा बाजार की कीमते हैं. वहीं 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 48,000 रुपये के रेट पर मिल रहा है और 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 52,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें
Service Sector PMI: सर्विस सेक्टर PMI में दिखी गिरावट, अगस्त के 57.2 के मुकाबले 54.3 पर आई