Gold-Silver Rate Today: आज सोने का रिटेल प्राइस क्या है, चांदी की चमक पर कैसा असर, जानिए यहां
Gold- Silver Rate Today: सोने और चांदी के दाम में आज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और सोना हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलाव चांदी में गिरावट दर्ज की गई है.
Gold Rate Updates: सोने के दाम में आज तेजी देखी जा रही है और येलो मेटल गोल्ड में खरीदारी का अच्छा रुझान देखा जा रहा है. साफ तौर पर त्योहारी सीजन का असर अब सोने और चांदी की खरीदारी पर देखा जा रहा है और एमसीएक्स पर सोने के दाम में तेजी देखी जा रही है. एमसीएक्स के दिसंबर वायदा में सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि कल एमसीएक्स पर सोने के दाम में उतार-चढ़ाव देखा गया था.
आज एमसीएक्स पर सोना दिखा रहा है तेजी
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने का 3 दिसंबर 2021 का वायदा 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 47972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है और इसके अलावा चांदी में आज गिरावट देखी जा रही है.
चांदी की चमक पर पड़ा असर
आज जहां ग्लोबल कमोडिटी मार्केट में सोना और चांदी हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं वहीं घरेलू कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर चांदी में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स पर चांदी का भाव सुबह 11.30 बजे करीब 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ देखा गया. चांदी के प्रति किलोग्राम भाव पर नजर डालें तो ये 64,960 रुपये पर मिल रही है.
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स असोसिएशन के मुताबिक सोने का आज का रेट
आईबीजेए के मुताबिक आज का सोने का रिटेल प्राइस देखें तो 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 46,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं और 20 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 42,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Nykaa IPO Subscription Live Updates: आज से खुला Nykaa का आईपीओ, जानें 11 बजे तक कितना सब्सक्राइब हुआ