Gold Silver Rate: ग्लोबल बाजार में आज डॉलर के मजबूत होने का असर बुलियन मार्केट की कमोडिटीज पर देखा जा रहा है. इसके चलते आज कमोडिटी मार्केट में कीमती मेटल्स के दाम नीचे आ रहे हैं और घरेलू बाजार में भी सोना और चांदी के दाम गिरावट के दायरे में नजर आ रहे हैं.


MCX  पर सोने के दाम किन स्तरों पर हैं


एमसीएक्स पर सोने के दाम आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और सोने का अगस्त वायदा लाल निशान में दिखाई दे रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 32 रुपये सस्ता होकर 59953 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. एमसीएक्स पर आज ऊपर में सोने के दाम 59980 रुपये तक गए हैं और नीचे की तरफ में 59907 रुपये प्रति 10 ग्राम तक देखे गए हैं.


MCX पर आज क्या हैं चांदी के ताजा रेट्स


एमसीएक्स पर चांदी आज 95 रुपये सस्ती होकर 71861 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही है. चांदी में नीचे की तरफ 71813 रुपये और ऊपर की तरफ 71888 रुपये प्रति किलो तक के रेट देखे गए हैं. चांदी के ये दाम इसके जुलाई वायदा के लिए हैं.


चार प्रमुख महानगरों में आज क्या हैं सोने के रेट


दिल्ली में सोना 60800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


मुंबई में सोना 60650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


कोलकाता में सोना 60650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


चेन्नई में सोना 61100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


देश के अलग-अलग शहरों में आज क्या हैं सोने के दाम


बंगलुरू में सोना 60700 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


हैदराबाद में सोना 60650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


पुणे में सोना 60650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


वडोदरा में सोना 60700 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


अहमदाबाद में सोना 60700 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


जयपुर में सोना 60800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


लखनऊ में सोना 60800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


पटना में सोना 60700 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


चंडीगढ़ में सोना 60800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


गाजियाबाद में सोना 60800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening:  बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 62,900 के पार खुला तो निफ्टी 18650 के ऊपर निकला