Gold Silver Rate: सोना और चांदी (Gold & Silver Rates) खरीदने वालों के लिए आज अच्छी खबर है क्योंकि दोनों कीमती मेटल्स (Precious Metals) के दाम में गिरावट देखी जा रही है. सोना इस समय गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और चांदी में भी नरमी देखी जा रही है और इसकी चमक फीकी हुई है.


कैसे हैं आज सोने और चांदी के रेट्स


आज सोने और चांदी के रेट देखें तो दोनों में गिरावट नजर आ रही है. कल के मुकाबले सोना आज 48 रुपये की गिरावट के साथ 56120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. इसके ये दाम मार्च वायदा के लिए हैं. सोने के दाम में कल भी गिरावट देखी गई है और ये आज भी जारी है. लगातार कई दिन चढ़ने के बाद आजकल सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


चांदी की चमक पर क्या है असर


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम भी 206 रुपये प्रति किलो की गिरावट पर बने हुए हैं. चांदी आज 65846 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है और इसके दाम में जारी गिरावट से निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका बन रहा है. देश में शादियों का सीजन बीतने वाला है और इसके साथ ही सोने-चांदी की खरीदारी में भई सुस्ती देखी जा रही है और इसका असर गोल्ड-सिल्वर के रेट पर आ रहा है.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसे हैं सोने और चांदी के दाम


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर सोने और चांदी के दाम देखें तो 1.85 डॉलर की तेजी के साथ 1,844.35 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा है. ये इसके अप्रैल फ्यूचर्स के लिए रेट हैं. इसके अलावा चांदी के दाम की बात करें तो इसमें आज गिरावट देखी जा रही है और ये 21.848 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रही है.


जानें चार प्रमुख मेट्रो शहरों में गोल्ड के रेट्स (24 कैरेट शुद्धता/प्रति 10 ग्राम)


दिल्ली-56880 रुपये
मुंबई-56730 रुपये
चेन्नई-57550 रुपये
कोलकाता-56730 रुपये


ये भी पढ़ें


Chenab Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू हुआ, सामने आई तस्वीरें