Gold Silver Rate: सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स आज तेजी के साथ कारोबार कर रही हैं. इनके रेट जहां कमोडिटी मार्केट में गिरावट पर हैं वहीं रिटेल सर्राफा बाजार में भी गिरावट के साथ ये मेटल्स कारोबार कर रही हैं. देश के कमोडिटी बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना और चांदी दोनों गिरावट के दायरे में हैं और लाल निशान पर कारोबार कर रही है. इस तरह आप चाहें तो पिछले ट्रेडिंग सेशन के मुकाबले आज सस्ती खरीदारी कर सकते हैं.


एमसीएक्स पर सोने के दाम


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 26 रुपये की गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है. सोना 58880 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है और नीचे में इसमें 58860 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट देखे गए थे. ऊपर के रेट देखें तो सोना 58955 रुपये तक जा पहुंचा था. सोने के ये दाम इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं.


एमसीएक्स पर चांदी के दाम


एमसीएक्स पर चांदी के दाम देखें तो ये आज 150 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ दिखाई दे रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 156 रुपये या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ बनी हुई है. चांदी आज 69820 रुपये प्रति किलो के रेट पर है. नीचे में देखें तो चमकीली मेटल चांदी के दाम 69755 रुपये प्रति किलो तक गए थे और ऊपर में ये 69924 रुपये प्रति किलो के रेट तक गई थी. चांदी के ये दाम सितंबर वायदा के लिए हैं.


रिटेल सर्राफा बाजार में भी घटे सोने के दाम


रिटेल सर्राफा बाजार में भी सोने के दाम घट गए हैं और ये पिछले ट्रेडिंग सेशन के मुकाबले सस्ता होकर मिल रहा है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता जैसे सभी शहरों में सोना किस रेट पर मिल रहा है- ये आप यहां जान सकते हैं.


दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना बिना किसी बदलाव के 59620 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना बिना किसी बदलाव के 59620 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 50 रुपये सस्ता होकर 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना बिना किसी बदलाव के 59620 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.


ये भी पढ़ें


Adani: आज सुप्रीम कोर्ट में अडानी जांच की रिपोर्ट सौंपेगा SEBI, होगी सुनवाई; अडानी स्टॉक्स में दिखी गिरावट