Gold Silver Rate: सोना और चांदी (Gold & Silver Rate) आज भारतीय बाजार में सस्ते रेट पर मिल रहे हैं. इसके चलते अगर आप खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपके सर्राफा बाजार (Bullion Market) में पैसे बचा सकते हैं. सोने के दाम में आज अच्छी गिरावट है और चांदी भी ऊपरी स्तर से सस्ती होकर मिल रही है.


सोने के दाम कहां पर हैं आज


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोना आज 169 रुपये या 0.28 फीसदी सस्ता होकर मिल रहा है और गोल्ड के रेट 60210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. सोना आज नीचे में 60203 रुपये तक गया था और ऊपर में इसके रेट 60335 रुपये प्रति 10 ग्राम तक दिखाई दिए हैं. सोने के ये दाम इसके जून वायदा के लिए हैं.


चांदी के रेट का क्या है हाल


चांदी में तो आज ज्यादा गिरावट देखी जा रही है और ये करीब 500 रुपये सस्ती होकर मिल रही है. इस तरह चांदी की खरीदारी पर आपकी बड़ी बचत हो सकती है. एमसीएक्स पर चांदी 454 रुपये या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. चांदी 72867 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. चांदी में आज नीचे की तरफ के रेट देखें तो ये 72810 रुपये प्रति किलो तक गई थी और इसके अलावा इसमें ऊपर की तरफ 73100 रुपये के लेवल देखे गए थे. चांदी के ये दाम इसके जुलाई वायदा के लिए हैं.


ग्लोबल बाजार में कैसे हैं सोने और चांदी के दाम


ग्लोबल बाजार में सोना आज सस्ता हुआ है जिसका असर घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है. सोना आज कॉमैक्स पर 6.20 डॉलर की गिरावट के बाद 1,975.40 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा आज चांदी भी कॉमैक्स पर 0.158 डॉलर या 0.66 फीसदी की गिरावट के बाद 23.902 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.


ये भी पढ़ें


क्या देश में फिर से लाया जाएगा 1000 रुपये का नोट? RBI गवर्नर ने कर दिया बड़ा खुलासा