Gold Silver Rate: दिवाली धूमधाम से मनी, अब शादियों के सीजन के लिए कर लें सोने-चांदी की सस्ती खरीदारी
Gold Silver Rate Today 13 November: सर्राफा बाजार में आज फिर सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी गई है जिसके सहारे आप सस्ती खरीदारी कर सकते हैं.
![Gold Silver Rate: दिवाली धूमधाम से मनी, अब शादियों के सीजन के लिए कर लें सोने-चांदी की सस्ती खरीदारी Gold Silver Rate today are down due to international price down in Silver gold jewellery buying on low rate Gold Silver Rate: दिवाली धूमधाम से मनी, अब शादियों के सीजन के लिए कर लें सोने-चांदी की सस्ती खरीदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/8ad9b798df3aef34441f62c3cafaeb941699862016676121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Rate: दिवाली का मुख्य पर्व बीत चुका है और अब भाई दूज का त्योहार आने वाला है. निकट समय में शादियों का सीजन भी आएगा और लोगों को सोने-चांदी की खरीदारी करनी होगी. आज अगर आप बाजार में गोल्ड-सिल्वर खरीदने के लिए निकलने वाले हैं तो आपको कम खर्च करना होगा. सोने और चांदी के दाम में आज गिरावट देखी जा रही है जिससे गोल्ड और सिल्वर प्राइस घटे हैं.
कमोडिटी बाजार में कैसे हैं सोने के दाम
वायदा बाजार में आज सोना और चांदी के दाम में गिरावट देखी गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 85 रुपये या 0.14 फीसदी सस्ता हुआ है. सोना आज 59685 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. सोने के ये रेट इसके दिसंबर वायदा के लिए हैं.
चांदी की चमक फीकी
एमसीएक्स पर चांदी के दाम में भी कमी आई है और चांदी आज करीब 500 रुपये सस्ती मिल रही है. एमसीएक्स पर सिल्वर दिसंबर वायदा 487 रुपये या 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 69545 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही है. आज नीचे में चांदी रुपये तक सस्ती हुई है.
आपके शहर में कैसे हैं सोने-चांदी के दाम
दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 100 रुपये सस्ता होकर 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 100 रुपये सस्ता होकर 60,490 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 100 रुपये सस्ता होकर 60,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 100 रुपये सस्ता होकर 60,490 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
ग्लोबल बाजार में सोना महंगा-चांदी सस्ती
आज ग्लोबल बाजार में सोना और चांदी के दाम ऊपर चढ़े हैं. कॉमैक्स पर गोल्ड के रेट 4.75 डॉलर की बढ़त के साथ 1942.45 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हैं. ये रेट दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट के हैं. सिल्वर के रेट आज नीचे आए हैं और ये 0.168 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 22.113 डॉलर प्रति औंस पर है. इसके ये रेट दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट के लिए हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)