Gold Silver Rate: दिल्ली, मुंबई, जयपुर, सूरत, पटना सहित इन जगहों पर सस्ता हुआ सोना, जानें अपने शहर के सोने के रेट
Gold Silver Rate Today 25 July: कीमती मेटल्स सोना और चांदी आज किन दामों पर मिल रही हैं, ये आप यहां दिए गए अपडेट्स से जान सकते हैं.
Gold Silver Rate: सुनहरी मेटल सोना और चमकीली मेटल चांदी के रेट में आज मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. कमोडिटी बाजार में जहां सोना और चांदी बढ़त के साथ दिखाई दे रहे हैं और मंगलवार के मुकाबले महंगे रेट पर मिल रहे हैं, वहीं रिटेल बाजार में इनके दाम घट गए हैं. आपके शहर में सोने के रेट क्या हैं ये आप यहां जान सकते हैं.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम
एमसीएक्स पर सोने के दाम आज 85 रुपये की बढ़त के साथ 59161 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखाई दे रहे हैं. वहीं इसके निचले दाम देखें तो ये 59041 रुपये तक गिरा था और ऊपर में 59185 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया था. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.
एमसीएक्स पर चांदी के दाम
एमसीएक्स पर चांदी के दाम देखें तो ये 335 रुपये की बड़ी उछाल के साथ 74431 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही है. इसके निचले दाम देखें तो ये 74201 रुपये प्रति किलो तक गई थी और ऊपर में 74465 रुपये प्रति किलो तक के भाव पर पहुंची थी. चांदी के ये दाम इसके सितंबर वायदा के लिए हैं.
रिटेल बाजार में सोना हुआ सस्ता
रिटेल सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम घटे हैं और ये सस्ता हो गया है. वहीं चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की जा रही है और ये सस्ती मिल रही है. जानें आपके शहर में आज सोने के दाम क्या हैं-
देश के चार प्रमुख महानगरों में सोने के दाम
दिल्लीः सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
मुंबईः सोना 160 रुपये की गिरावट के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कोलकाताः सोना 160 रुपये की गिरावट के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चेन्नईः सोना 110 रुपये की गिरावट के साथ 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
जानें देश के अन्य शहरों में कैसे हैं सोने के दाम
अहमदाबादः सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
बंग्लुरूः सोना 160 रुपये की गिरावट के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चंडीगढ़ः सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
हैदराबादः सोना 160 रुपये की गिरावट के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
जयपुरः सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
लखनऊः सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
पटनाः सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
पुणेः सोना 160 रुपये की गिरावट के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
सूरतः सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
विशाखापट्नमः सोना 160 रुपये की गिरावट के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
ये भी पढ़ें