Gold Silver Rate: सोना उछला-चांदी चमकी, चेक करें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट्स
Gold Silver Rate: सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स आज उछाल के साथ कारोबार कर रही हैं और ग्लोबल डिमांड बढ़ना इसके पीछे की प्रमुख वजह लग रहा है.
Gold Silver Rate: आज सर्राफा बाजार में सोना महंगा हुआ है और चांदी की चमक भी बढ़ गई है. इसके दम पर कमोडिटी बाजार में कुछ रौनक बनी हुई है. हालांकि रिटेल बाजार में सोने और चांदी के दाम में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. सोना और चांदी आज ग्लोबल बाजार में भी उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं और इसका असर भी घरेलू कीमती मेटल्स के दाम पर देखा जा रहा है.
MCX पर सोने के दाम जानिए
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. सोने के दाम 133 रुपये या 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 58822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. नीचे में इसके दाम 58600 रुपये तक गए थे और ऊपर में सोना 58899 रुपये तक के लेवल आज दिखा चुका है. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.
चांदी की कैसी है चमक
एमसीएक्स पर चांदी के दाम 392 रुपये या 0.55 फीसदी की ऊंचाई के साथ दिखाई दे रहे हैं. चांदी इस समय 71757 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. इसके दाम नीचे में 71304 रुपये प्रति किलो तक गए थे और ऊपर में 71831 रुपये प्रति किलो तक पहुंचे थे. चांदी के ये दाम इसके सितंबर वायदा के लिए हैं.
ग्लोबल बाजार में सोने-चांदी के दाम जानिए
ग्लोबल बाजार में कॉमेक्स पर सोने के दाम देखें तो ये उछाल के साथ ही कारोबार कर रहे हैं. कॉमैक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स 5.05 डॉलर या 0.26 फीसदी की ऊंचाई के साथ 1,936.05 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है और आज इसमें तेजी का ही रुख नजर आ रहा है. चांदी के रेट देखें तो 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 23.433 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बनी हुई है.
रिटेल बाजार में जानिए सोने के दाम
दिल्ली- बिना किसी बदलाव के 59,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हैं.
मुंबई- बिना किसी बदलाव के 59,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हैं.
चेन्नई- 40 रुपये की गिरावट के बाद 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हैं.
कोलकाता- बिना किसी बदलाव के 59,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हैं.
ये भी पढ़ें
Utkarsh Small Finance Bank का IPO 12 जुलाई को खुलेगा, जानें GMP-प्राइस बैंड सहित अन्य जानकारी