Gold Silver Rate: सोना और चांदी (Gold and Silver) त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए आपको भरपूर मौका दे रहे हैं. आज भी सोना जमकर सस्ता हुआ है और चांदी में तो 1000 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. आज देश के कई भागों में अहोई अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है और त्योहारों की कड़ी में ये एक और पर्व है. आज सर्राफा बाजार में तो सोना सस्ता हुआ ही है और वायदा बाजार में सोना और चांदी के दाम में जोरदार गिरावट देखी जा रही है.
जानें आज सोने और चांदी के दाम
वायदा बाजार में पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते हफ्ते सोने के दाम में 1700 रुपये की गिरावट इसके उच्च स्तरों से दर्ज की जा चुकी है और आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भी सोने और चांदी में जबरदस्त सस्ते दाम दिखाई दे रहे हैं. इस हफ्ते शनिवार को सोने-चांदी की खरीदारी के लिए सबसे बड़ा त्योहार धनतेरस है और इससे पहले सोना-चांदी आपको खरीदारी के लिए भरपूर मौका दे रहे हैं.
वायदा बाजार में सोना और चांदी के दाम
वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 369 रुपये या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 50,536 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. सोने के ये दाम दिसंबर वायदा के लिए हैं. इसके अलावा चांदी में आज 1000 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी दिसंबर वायदा के दाम 1075 रुपये
या 1.88 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. चांदी के दाम 56,250 रुपये प्रति किलो पर हैं.
करेंसी जानकार की राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज सोने के 50000-50500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. आज गोल्ड के लिए कारोबारी नजरिया गिरावट का ही है.
आज के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिए: 50300 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 50500 रुपये स्टॉपलॉस 50150 रुपये
बिकवाली के लिए: 50100 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 49900 रुपये स्टॉपल़स 50250 रुपये
सपोर्ट 1- 49980
सपोर्ट 2- 49850
रेसिस्टेंस 1- 50765
रेसिस्टेंस 2- 51270
ये भी पढ़ें