Gold Silver Rate: सोना और चांदी दोनों कीमती धातुओं के दाम में आज गिरावट देखी जा रही है. सोना करीब 0.2 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है और चांदी में आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. दरअसल सोने और चांदी में ये गिरावट ग्लोबल डिमांड पर असर आने के कारण बनी है. चेक करें आज देश में सोने और चांदी के दाम में क्या-क्या बदलाव देखा जा रहा है.
सोने के ताजा रेट जानें
सोने के रेट में आज गिरावट का रुख देखा जा रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 115 रुपये या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 59412 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. सोना आज 59391 रुपये तक नीचे गया था जबकि ऊपर में सोने के रेट 59550 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचे थे. सोने के ये दाम इसके अक्टूबर 2023 वायदा के लिए हैं.
चांदी के क्या हैं रेट
चांदी के रेट देखें तो इसमें ज्यादा गिरावट देखी जा रही है और ये एमसीएक्स पर 399 रुपये की गिरावट पर है. इसमें 0.55 फीसदी की गिरावट बनी हुई है और और ये इसके सितंबर वायदा के दाम हैं. चांदी के आज के रेट 72079 रुपये प्रति किलो तक पर थे. नीचे में चांदी के दाम 71985 रुपये प्रति किलो तक गिरे थे और ऊपर में चांदी के दाम 72300 रुपये प्रति किलो तक गए थे.
क्यों आ रही सोना और चांदी के दाम में गिरावट
सोना और चांदी के दाम में इस समय 2-3 कारणों से गिरावट आ रही है. एक तो ग्लोबल डिमांड में सुस्ती देखी जा रही है और इससे ये कीमती मेटल्स सस्ती हो रही हैं. वहीं डॉलर के दाम चढ़ने का भी असर इन धातुओं पर देखा जा रहा है. इसके अलावा इंडस्ट्रियल डिमांड घटने से चांदी के रेट पर भी निगेटिव असर देखा जा रहा है और इसके रेट नीचे आ रहे हैं.
देश के चार प्रमुख शहरों में आज सोने के दाम
दिल्लीः 24 कैरेट सोने का दाम 60,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
मुंबईः 24 कैरेट सोने का दाम 60,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कोलकाताः 24 कैरेट सोने का दाम 60,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चेन्नईः 24 कैरेट सोने का दाम 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
ये भी पढ़ें