Gold Silver Rate: दिल्ली-मुंबई से लेकर पटना-सूरत तक आपके शहर में क्या हैं सोने-चांदी के दाम, जानें
Gold Silver Rate: सोना और चांदी खरीदने के लिए आज आपको अपने शहर में कितना खर्च करना होगा ये आप यहां जान सकते हैं.
![Gold Silver Rate: दिल्ली-मुंबई से लेकर पटना-सूरत तक आपके शहर में क्या हैं सोने-चांदी के दाम, जानें Gold Silver Rate Today are slightly up and silver showing low trade know your city rates hare Gold Silver Rate: दिल्ली-मुंबई से लेकर पटना-सूरत तक आपके शहर में क्या हैं सोने-चांदी के दाम, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/12/216891a27163604ffe7e322e6585914e1683876826904279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Rate: कीमती मेटल्स के दाम में आज मिलाजुला रुख देखा जा रहा है और शेयर बाजार की तरह कमोडिटी बाजार में भी आज शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है. कमोडिटी बाजार के प्रमुख एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर आज सोना मामूली तेजी के साथ तो चांदी हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है.
एमसीएक्स पर सोने के दाम क्या हैं
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के दाम 71 रुपये या 0.12 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 60315 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर चल रहे हैं. सोने के ये दाम इसके जून वायदा के लिए हैं. सोने में आज 60300 रुपये तक के निचले स्तर देखे गए थे और ऊपरी तरफ सोने के दाम 60445 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गए थे.
एमसीएक्स पर चांदी के दाम क्या हैं
एमसीएक्स पर आज चांदी 217 रुपये या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है और इसमें 72368 रुपये प्रति किलो तक के रेट देखे जा रहे हैं. चांदी के दाम आज 72357 रुपये तक गिरकर ट्रेड कर रहे थे और ऊपर में 72686 रुपये प्रति किलो तक गए थे. इसमें ये दाम जुलाई वायदा के लिए दिखाई दे रहे हैं.
मेट्रो शहरों में आज सोने के दाम
दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
मुंबई में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
कोलकाता में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
चेन्नई में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 530 रुपये की गिरावट के साथ 61850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
देश के अन्य शहरों में सोने के दाम
अहमदाबाद में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
बंग्लुरू में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
चंडीगढ़ में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
गाजियाबाद में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
गुरुग्राम में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
हैदराबाद में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
जयपुर में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
लखनऊ में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
पटना में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
सूरत में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
पुणे में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 490 रुपये की गिरावट के साथ 61420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
ये भी पढ़ें
Income Tax: क्या परिवार के सदस्यों से मिले गिफ्टों पर भी लगता है टैक्स? जानें क्या हैं नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)