Gold Silver Rate: सोने के दाम (Gold Rate) आज 56,000 रुपये के पार पहुंचकर अपने ऑलटाइम हाई के करीब आ गए हैं और ऐसा अंदाजा है कि आज ही ये अपने उच्चतम स्तर को पार कर सकते हैं. सोने का अब तक का उच्चतम स्तर अगस्त 2020 में देखा गया था जब इसके रेट 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चले गए थे. पिछले कई दिनों से सोने में जोरदार उछाल देखा जा रहा है और अब ये आम जनता की खरीदारी के पहुंच से बाहर जाता दिख रहा है.
आज कैसा है सोने में कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का कारोबार देखें तो ये 323 रुपये या 0.58 फीसदी की उछाल के साथ 56066 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. ये इसके फरवरी वायदा के हिसाब से आज के दाम हैं. सोने में लगातार तेजी के पीछे ग्लोबल चढ़ती मांग को कारण माना जा रहा है. सोने के दाम देश से ज्यादा इस समय विदेशों में बढ़ रहे हैं और ग्लोबल मार्केट में भी सोना अपने ऑलटाइम हाई के करीब आ गया है.
चांदी में भी जोरदार उछाल
चमकीली मेटल चांदी में भी आज जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ये 69600 के पार निकलने वाली है. एमसीएक्स पर आज चांदी के दाम 439 रुपये या 0.63 फीसदी की उछाल के साथ 69594 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. चांदी के दाम में ये तेजी बढ़ने का कारण है कि इंडस्ट्रियल डिमांड में जोरदार उछाल आता जा रहा है. चांदी के लिए इंडस्ट्रीज की ओर से रुझान बढ़ता जा रहा है और देश में भी औद्योगिक गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं जिसका असर सिल्वर की कीमतों पर देखा जा रहा है.
ग्लोबल बाजार में गोल्ड-सिल्वर का क्या है हाल
ग्लोबल बाजार में आज सोने और चांदी का रेट देखें तो कॉमैक्स पर गोल्ड 12.20 डॉलर यानी 0.65 फीसदी की उछाल के साथ 1,881.90 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. इसके अलावा सिल्वर की कीमत देखें तो 0.81 फीसदी की उछाल के साथ 24.177 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड कर रही है.
कोरोनाकाल में दिखी सोने में बेतहाशा तेजी अब फिर लौट आई
कोरोनाकाल में देश में सोने और चांदी के दाम बेतहाशा चढ़े थे और उसी दौरान अगस्त 2020 में गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई लेवल पर आ गया था. हालांकि अब देश में सेफ निवेश के प्रति रुझान एक बार फिर बढ़ रहा है और लोग जमकर सोना-चांदी खरीद रहे हैं. इसी के चलते सोना फिर से सुनहरी चमक लेकर ऊपर चढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें