Gold Silver Rate: सर्राफा बाजार में कई दिनों से गिरावट देखी जा रही थी पर आज कीमती मेटल्स में रौनक लौट आई है. सोना और चांदी दोनों ही आज जोरदार उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. वायदा बाजार में चांदी के दाम तो 700 रुपये से ज्यादा ऊपर चढ़ गए हैं. माना जा रहा है कि इजरायल-हमास युद्ध के तेज होने के बाद निवेशक सेफ इंवेस्टमेंट टूल की तरफ मुड़ रहे हैं जिसका असर सोने की कीमतों पर देखा जा रहा है.
एमसीएक्स पर कैसे हैं सोने के दाम
वायदा बाजार में एमसीएक्स पर गोल्ड 462 रुपये या 0.78 फीसदी की उछाल के साथ 59680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहे हैं. सोने के ये दाम इसके दिसंबर वायदा के लिए हैं.
चांदी के रेट जानें
एमसीएक्स पर चांदी आज 703 रुपये या 0.96 फीसदी की उछाल के साथ 72270 के लेवल पर कारोबार कर रही है. चांदी के ये रेट इसके दिसंबर वायदा के लिए हैं.
रिटेल बाजार में कैसे रहे सोना-चांदी के दाम
दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 540 रुपये की तेजी के साथ 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
मुंबई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 540 रुपये की तेजी के साथ 60,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कोलकाता में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 540 रुपये की तेजी के साथ 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चेन्नई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 550 रुपये की तेजी के साथ 60,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
अहमदाबाद में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 540 रुपये की तेजी के साथ 60,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
बेंगलुरू में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 540 रुपये की तेजी के साथ 60,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
हैदराबाद में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 540 रुपये की तेजी के साथ 60,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
जयपुर में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 540 रुपये की तेजी के साथ 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
लखनऊ में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 540 रुपये की तेजी के साथ 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
पटना में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 540 रुपये की तेजी के साथ 60,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
ये भी पढ़ें