Gold Silver Rate: 56,000 रुपये के बेहद नजदीक पहुंचा सोना, चांदी निकली 70,000 के पार, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की ग्लोबल डिमांड के चलते आज फिर घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोना-चांदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Gold Silver Rate: सोने-चांदी के दाम में आज भी जोरदार उछाल देखा जा रहा है और दोनों ही कीमती मेटल्स के दाम ऊपर चढ़ रहे हैं. सोना आज 56,000 रुपये के बेहद करीब आ गया है और चांदी के दाम तो 70 हजार के पार निकल गए हैं. ग्लोबल बाजारों में भी सोना आज उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और घरेलू सर्राफा बाजार में भी बढ़ी हुई मांग से सोने-चांदी के दाम चढ़ रहे हैं.
सोने के दाम कहां पर हैं
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम 377 रुपये या 0.68 फीसदी की उछाल के साथ 55907 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ गए हैं. सोना जल्द ही 56,000 रुपये के लेवल को छू सकता है और अपने ऑलटाइम हाई को भी पार कर सकता है.
चांदी के कैसे हैं दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम में जोरदार तेजी बनी हुई है. चांदी में 465 रुपये या 0.67 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. चांदी के लिए आज आपको 79382 रुपये प्रति किलो का खर्च करना होगा.
सोने-चांदी के ग्लोबल रेट क्या हैं
सोने के रेट कॉमैक्स पर 17.90 अंक यानी करीब एक फीसदी की उछाल के साथ 1,863.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा चांदी को देखें तो Fmcsx 0.55 फीसदा की तेजी देखी जा रही है और ये 24.375 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
सोने को लेकर क्या है एक्सपर्ट का नजरिया
शेयर इंडिया के वीपी हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज सोने में तेजी के साथ शुरुआत के बाद 55500-55550 के लेवल देखे जा सकते हैं. दिन के कारोबार के दौरान सोना 55300-55800 तक भी जा सकता है. आज सोने को लेकर तेजी का ही नजरिया है.
खरीदारी के लिएः 55600 रुपये के ऊपर खरीदें, टार्गेट 55800 स्टॉपलॉस 55500
बिकवाली के लिएः 55200 रुपये के नीचे बेचें, टार्गेट 55000 स्टॉपलॉस 55300
सपोर्ट 1- 55270
सपोर्ट 2- 55015
रेसिस्टेंस 1- 55790
रेसिस्टेंस 2- 56055
ये भी पढ़ें