Gold Silver Rate: चांदी की चमक खूब बढ़ी और महंगी हो गई ये कीमती मेटल, तुरंत चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Gold Silver Rates: आज सोना हल्की तेजी और चांदी जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रही है. रिटेल बाजार में तो चांदी 1100 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो चुकी है.
Gold Silver Rates: सोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी देखी जा रही है और चांदी की चमक तो बेतहाशा बढ़ गई है. चांदी के लिए आज अच्छी बढ़त का दिन है और इसके दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 500 रुपये तो अभी तक ही चढ़ चुके हैं. सोना हालांकि हल्की तेजी दिखा रहा है पर चांदी की चाल काफी तेज है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जानें सोने के दाम
सोना एमसीएक्स पर आज 96 रुपये या 0.16 फीसदी चढ़कर 59557 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इसके नीचे में दाम 59510 रुपये और ऊपर में दाम 59615 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गए थे. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.
चांदी की कैसी है चमक
एसीएक्स पर चांदी के दाम पूरे 500 रुपये बढ़ चुके हैं और ये 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 75824 रुपये प्रति किलो पर आ चुके हैं. चांदी के दाम नीचे में 75777 रुपये और ऊपर में 75993 रुपये प्रति किलो तक जा चुके हैं. चांदी के ये दाम इसके सितंबर वायदा के लिए हैं.
आपके शहर में जानें चांदी के क्या हैं दाम
दिल्लीः चांदी 1000 रुपये की बढ़त के साथ 78400 रुपये प्रति किलो के रेट पर है
मुंबईः चांदी 1000 रुपये की बढ़त के साथ 78400 रुपये प्रति किलो के रेट पर है
कोलकाताः चांदी1000 रुपये की बढ़त के साथ 78400 रुपये प्रति किलो के रेट पर है
चेन्नईः चांदी 1100 रुपये की बढ़त के साथ 81500 रुपये प्रति किलो के रेट पर है
देश के अन्य शहरों में कैसे हैं चांदी के दाम
अहमदाबाद: चांदी 1000 रुपये की बढ़त के साथ 78400 रुपये प्रति किलो के रेट पर है
बंग्लुरूः चांदी बिना किसी बदलाव के 76500 रुपये प्रति किलो के रेट पर है.
हैदराबादः चांदी 1100 रुपये की बढ़त के साथ 81500 रुपये प्रति किलो के रेट पर है
जयपुरः चांदी 1100 रुपये की बढ़त के साथ 78500 रुपये प्रति किलो के रेट पर है
पटनाः चांदी 1000 रुपये की बढ़त के साथ 78400 रुपये प्रति किलो के रेट पर है
ये भी पढ़ें
PM Kisan Samman Nidhi: किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त जारी की