Gold Silver Rate: सोने के दाम चार महीने की ऊंचाई पर, इजरायल-हमास युद्ध और डॉलर के रेट गिरने का असर
Gold Rate Today: सुनहरी मेटल सोना और चमकीली मेटल चांदी अपनी चमक बिखेर रही हैं और दोनों के दाम नई ऊंचाई की तरफ जा रहे हैं. सोना तो 4 महीने के उच्च स्तर पर आ गया है.
![Gold Silver Rate: सोने के दाम चार महीने की ऊंचाई पर, इजरायल-हमास युद्ध और डॉलर के रेट गिरने का असर Gold Silver Rate today at 4 months high level due to dollar rate fall and ongoing Israel Hamas War Gold Silver Rate: सोने के दाम चार महीने की ऊंचाई पर, इजरायल-हमास युद्ध और डॉलर के रेट गिरने का असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/be5701b31fa2647bf48397cc320263311659507557_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Rate: सोने और चांदी के रेट में आज उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है जबकि कल इनके रेट में गिरावट देखी गई थी. इजरायल-हमास युद्ध के चलते यूएस फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों पर कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं और इसके असर से डॉलर के रेट पर निगेटिव इफेक्ट आने की आशंका जताई जा रही है. फेडरल रिजर्व अभी ब्याज दरों को लेकर सतर्क बना रहेगा और इसके असर से डॉलर के रेट में भी उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है. लिहाजा निवेशक सेफ निवेश की ओर जा रहे हैं और सोना-चांदी को इसी का फायदा मिल रहा है.
चार महीने के ऊंचे लेवल पर आए गोल्ड रेट
कमोडिटी बाजार में एमसीएक्स पर सोना 4 महीने के उच्च स्तर पर आ चुका है और सोना आज जबरदस्त तेजी दिखा रहा है. चांदी के दाम में भी मजबूती के साथ ट्रेड हो रहा है.
MCX पर कैसे हैं सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 4 महीने के उच्च स्तर पर आ गया है. सोने के रेट में 277 रुपये या 0.46 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और ये 60595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. आज सोने के रेट ऊपर में 60660 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गए थे. सोने के ये दाम इसके दिसंबर वायदा के लिए हैं.
MCX पर कैसे हैं चांदी के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी भी अच्छी उछाल पर कारोबार कर रही है. चांदी के रेट 283 रुपये या 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 71899 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गए हैं. आज ऊपर में चांदी के दाम 72164 रुपये प्रति किलो तक गए थे. चांदी के ये दाम इसके दिसंबर वायदा के लिए हैं.
रिटेल बाजार में आज कहां पर हैं सोने के दाम
रिटेल बाजार में भी सोना जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और इसमें 820 रुपये तक के उछाल देखे जा रहे हैं जो इसे 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक ले जा सकते हैं. जानें आपके शहर में आज सोने के दाम क्या हैं-
रिटेल बाजार में सोने के दाम
दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 780 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 61690 रुपये पर है.
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 770 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 61530 रुपये पर है.
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 820 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 61750 रुपये पर है.
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 770 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 61530 रुपये पर है.
अहमदाबादः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 770 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 61580 रुपये पर है.
बेंगलुरूः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 770 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 61530 रुपये पर है.
हैदराबादः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 770 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 61530 रुपये पर है.
जयपुरः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 780 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 61690 रुपये पर है.
लखनऊः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 780 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 61690 रुपये पर है.
सूरतः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 770 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 61580 रुपये पर है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसे हैं सोने-चांदी के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1976 डॉलर प्रति औंस के रेट के आगे जा रहा है और इसके नियर टर्म में 1980 डॉलर प्रति औंस के दाम देखे जाने की उम्मीद है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल बाजार में सोना 1980 डॉलर प्रति औंस के आगे जाएगा तो 2010 डॉलर या 2025 डॉलर प्रति औंस तक भी जा सकता है. ग्लोबल बाजार की तेजी का असर घरेलू सर्राफा बाजार पर भी पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)