Gold Silver Rate:  सोने और चांदी के दाम में आज थोड़ी नरमी के साथ कारोबार हो रहा है. सोना कल के मुकाबले थोड़ा सस्ता हुआ है और इसके साथ चांदी के दाम में भी गिरावट देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार के चलन का असर आज घरेलू बाजार के सेंटीमेंट पर देखा जा रहा है और सोना-चांदी की चमक और रौनक थोड़ी कम हुई है. 

कैसे हैं आज सोने के दाम


सोने के दाम में आज गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सोना 78 रुपये या 0.14 फीसदी सस्ता होकर 57405 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. सोने के सस्ते दाम देखें तो ये 57330 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे गया था और ऊपरी लेवल के दाम देखें तो आज सोना 57448 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल तक गया था. 

चांदी की चमक आज हुई फीकी


चांदी की चमक आज कम हुई है और इसमें करीब आधा फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. चांदी आज 66,668 रुपये प्रति किलो के रेट पर आ गई है और इसमें 288 रुपये या 0.43 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. नीचे में चांदी के दाम देखें तो 66581 रुपये प्रति किलो और ऊपर में 66,774 रुपये प्रति किलो के दाम तक दिखाई दी थी.

देश के चारों महानगरों में सोना कितना सस्ता हुआ है


राजधानी दिल्ली में आज सोना 110 रुपये सस्ता होकर 58,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.

 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोना आज 110 रुपये की गिरावट के साथ 57,870 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है.

 

कोलकाता में सोना आज 110 रुपये की गिरावट के साथ 57,870 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है.

 

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोना आज 110 रुपये सस्ता होकर 58,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.

 

ये भी पढ़ें