Gold Silver Rate: सोना खरीदना है तो जेब करनी पड़ेगी ढीली, आज इतने चढ़ गए गोल्ड-सिल्वर के दाम
Gold Silver Rate 4 July 2023: बुलियन मार्केट में सोना उछाल के साथ कारोबार कर ही रहा है और चांदी भी चमक बिखेर रही है. जानिए आपके शहर में सोना खरीदने के लिए आज आपको कितना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.
![Gold Silver Rate: सोना खरीदना है तो जेब करनी पड़ेगी ढीली, आज इतने चढ़ गए गोल्ड-सिल्वर के दाम Gold Silver Rate Today Delhi Gold Rate Mumbai Gold Rate Silver Price in your city Gold Silver Rate: सोना खरीदना है तो जेब करनी पड़ेगी ढीली, आज इतने चढ़ गए गोल्ड-सिल्वर के दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/889dc8ec7130037b33e05acc60ae7a541688030605532385_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Rate Today: भारतीय कमोडिटी बाजार में आज उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स में बढ़िया तेजी दर्ज की जा रही है. वहीं सर्राफा बाजार में रिटेल खरीदारों को आज सोना और चांदी का सामान खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. सोना और चांदी दोनों कीमती धातुएं आज उछाल के साथ बिक रही हैं.
MCX पर सोने के दाम जानिए
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 57 रुपये की तेजी के साथ 0.10 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. एमसीएक्स पर सोना 58334 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. इसके नीचे के दाम आज 58265 रुपये पर और ऊपर के दाम 58346 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गए थे. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.
MCX पर चांदी की कीमतों का हाल जानिए
एमसीएक्स पर चांदी आज 141 रुपये या 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रही है. चांदी के रेट आज 70430 रुपये प्रति किलो पर हैं और इसमें नीचे की तरफ अभी तक 70300 रुपये तक के रेट दिख चुके हैं. इसके अलावा आज के ट्रेड में अभी तक चांदी के रेट ऊपर में 70449 रुपये प्रति किलो तक जा चुके हैं. चांदी के ये दाम इसके सितंबर वायदा के लिए हैं.
रिटेल बाजार में भी चढ़े हैं सोने के दाम
रिटेल बाजार में भी आज सोना और चांदी के दाम में उछाल देखा जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 59,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में सोना 100 रुपये की बढ़त के साथ 59,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. कोलकाता में सोने के रेट 100 रुपये चढ़कर 59,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. वहीं चेन्नई में सोना आज 160 रुपये की उछाल के साथ 59460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
देश के अन्य शहरों में जानें सोने के लेटेस्ट रेट्स
अहमदाबाद में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 59,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
बंग्लुरू में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 59,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
भोपाल में सोना 90 रुपये की तेजी के साथ 59,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चंडीगढ़ में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 59,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
गाजियाबाद में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 59,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
गुरुग्राम में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 59,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
हैदराबाद में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 59,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
जयपुर में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 59,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
लखनऊ में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 59,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
सूरत में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 59,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
पटना में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 59,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)