Gold Silver Rate Update: सोना और चांदी के रेट सर्राफा बाजार में लगभग सपाट नजर आ रहे हैं. इनके दाम कमोडिटी बाजार के साथ साथ रिटेल बाजार में भी सुस्त नजर आ रहे हैं. कमोडिटी बाजार के सूचकांक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कीमती मेटल्स यानी सोने और चांदी के रेट स्थिर बने हुए हैं. 


एमसीएक्स पर क्या हैं सोने और चांदी के रेट्स


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 14 रुपये की मामूली तेजी के साथ 58504 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. सोने के दाम इसके ऑलटाइम हाई से इस समय काफी नीचे चल रहे हैं लिहाजा इस नजरिये से तो आप खरीदारी का रुख अपना सकते हैं. सोने में नीचे की तरफ 58473 रुपये और ऊपर की तरफ 58528 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट देखे गए थे. सोने के ये रेट इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं.


चांदी की चमक हुई कम


चमकीली मेटल चांदी के रेट में आज 31 रुपये की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर चांदी के रेट 71631 रुपये प्रति किलो पर हैं और इसके ये दाम सितंबर वायदा के लिए हैं. नीचे के दाम में चांदी 71550 रुपये तक गई थी और इसके अलावा ऊपर में ये 71765 रुपये प्रति किलो तक गई थी. चांदी के रेट भी इसके ऑलटाइम हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं.


देश के चार प्रमुख महानगरों में देखें सोने के दाम


दिल्लीः बिना किसी बदलाव के 59220 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
मुंबईः 50 रुपये की तेजी के साथ 54200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
कोलकाताः 50 रुपये की तेजी के साथ 54200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
चेन्नईः 50 रुपये की तेजी के साथ 54600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


अन्य प्रमुख शहरों में जानें सोने के ताजा दाम


अहमदाबादः 100 रुपये की गिरावट के साथ 59020 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
बंग्लुरूः 60 रुपये की तेजी के साथ 59130 रुपये प्रति 10 गाम के रेट पर है.
चंडीगढ़ः बिना किसी बदलाव के 59220 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
हैदराबादः 60 रुपये की तेजी के साथ 59130 रुपये प्रति 10 गाम के रेट पर है.
जयपुरः बिना किसी बदलाव के 59220 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
लखनऊः बिना किसी बदलाव के 59220 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
मैसूरः 60 रुपये की तेजी के साथ 59130 रुपये प्रति 10 गाम के रेट पर है.
पटनाः 100 रुपये की गिरावट के साथ 59020 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


ये भी पढ़ें


Cryptocurrency: हाल की गिरावट के बाद क्यों टूटे बिटकॉइन समेत कई टोकन, घबरा रहे इंडियन क्रिप्टोकरेंसी इंवेस्टर्स