Gold Silver Rate: सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, जानिए कितना महंगा मिलेगा आज गोल्ड और सिल्वर
Gold Silver Rate: सोने और चांदी के दांम में आज उछाल देखा जा रहा है. सोना और चांदी दौनों अपने कल के लेवल से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
![Gold Silver Rate: सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, जानिए कितना महंगा मिलेगा आज गोल्ड और सिल्वर Gold Silver Rate today increased due to global demand surge and supply matter Gold Silver Rate: सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, जानिए कितना महंगा मिलेगा आज गोल्ड और सिल्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/8ef717ef88627ce6fea1a2e8f1095e3f1680881101277267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Rate: देश में सोना और चांदी आज जोरदार उछाल के साथ दिखाई दे रहे हैं. कल जहां सोने और चांदी में बड़ी गिरावट नजर आई थी वहीं आज ये फिर ऊंचे स्तर पर जा रही हैं. इस तरह सोना और चांदी के दाम में पिछले दिनों बड़ा उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स ज्यादा मांग के कारण ऊपरी दायरे में कारोबार कर रही हैं.
आज कैसे हैं सोने और चांदी के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोना आज हरे निशान में बना हुआ है. यहां सोना 372 रुपये की उछाल के साथ 60390 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. सोने में ऊपर की तरफ 60408 रुपये के स्तर देखे गए थे और आज नीचे में ये 60170 रुपये के लेवल तक गया था. आज सोने में आधा फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया है. सोने के ये दाम इसके जून वायदा के लिए हैं.
चांदी की कैसी है चमक
चमकीली धातु चांदी के लिए आज तेजी का दिन है और ये 568 रुपये से ज्यादा की बढ़त के साथ 0.76 फीसदी ऊपर है. चांदी में आज 74891 रुपये प्रति किलो के रेट देखे जा रहे हैं. ऊपर की तरफ आज चांदी में 74925 रुपये तक के लेवल आए थे. नीचे की तरफ चांदी 74622 रुपये तक गिरी थी. चांदी के ये दाम इसके मई वायदा के लिए हैं.
चार प्रमुख महानगरों में जानें सोने और चांदी के दाम
दिल्ली में आज सोने के दाम 330 रुपये की बढ़त के साथ 60910 रुपये प्रति ग्राम पर हैं.
मुंबई में आज सोने के दाम 330 रुपये की बढ़त के साथ 60760 रुपये प्रति ग्राम पर हैं.
चेन्नई में आज सोने के दाम 320 रुपये की बढ़त के साथ 61420 रुपये प्रति ग्राम पर हैं.
कोलकाता में आज सोने के दाम 330 रुपये की मजबूती के साथ 60760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के दाम
कॉमैक्स पर सोना 10 डॉलर प्रति औंस यानी 0.50 फीसदी की उछाल देखा जा रहा है. ये 2014.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी के दाम आज 0.90 फीसदी चढ़कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारोबार कर रहे हैं. चांदी आज 25.135 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.
ये भी पढ़ें
Gautam Adani: अब इस मामले में अडानी बने नंबर वन, 71 बड़ी-बड़ी कंपनियों को छोड़ा पीछे!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)