Gold Silver Rate Today 12 July 2023: घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स तेजी के साथ कारोबार कर रही हैं. सोने के रेट ग्लोबल बाजार में तो चढ़ ही रहे हैं-घरेलू बाजार में भी ऊंचाई पर जा रहे हैं. चांदी भी आज जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रही है और इसके दाम में तेजी के पीछे घरेलू इंडस्ट्रियल डिमांड को कारण माना जा सकता है.
कैसे हैं आज सोने के दाम
एमसीएक्स पर आज सोने के दाम 111 रुपये या 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. सोना 58884 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है और ये इसके अगस्त वायदा के दाम हैं. सोना आज नीचे में 58854 रुपये तक गया था और ऊपर में 58910 रुपये प्रति 10 ग्राम तक ऊपर था.
कहां पहुंचे चांदी के दाम
चमकीली मेटल चांदी के दाम आज 300 रुपये से ज्यादा चढ़ चुके हैं. चांदी में आज 333 रुपये या 0.47 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और ये 71450 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. चांदी के ये दाम इसके सितंबर वायदा के लिए हैं. चांदी में आज नीचे की तरफ 71333 रुपये प्रति किलो और ऊपर की तरफ 71454 रुपये प्रति किलो के रेट देखे गए हैं.
रिटेल बाजार में भी सोना महंगा
रिटेल बाजार में भी सोना आज महंगा हो चुका है और चेन्नई में तो इसके दाम 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा चुके हैं. वहीं कई अन्य शहरों में भी इसी लेवल के पास जा रहे हैं.
देश के चार प्रमुख महानगरों में सोने के दाम
दिल्ली- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
मुंबई- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
चेन्नई- सोना 200 रुपये की उछाल के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
कोलकाता- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
देश के अन्य शहरों के भी गोल्ड रेट जानें
अहमदाबाद- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
बंग्लुरू- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
चंडीगढ़- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
गाजियाबाद- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
हैदराबाद- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
जयपुर- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
लखनऊ- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
पटना- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
पुणे- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
सूरत- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
नोएडा- सोना 210 रुपये की उछाल के साथ 59,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है
ये भी पढ़ें