Gold Silver Rates:  सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स में आज तेजी के साथ बढ़त पर कारोबार हो रहा है. सोना और चांदी के रेट ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहे हैं. सोना तो महंगा हुआ ही है, चांदी के रेट में और तेजी आती जा रही है. चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड में तेजी आना इसके रेट चढ़ने की वजह माना जा रहा है.


सोने के क्या हैं दाम


सोना आज 59310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसमें 62 रुपये या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सोने में आज नीचे की तरफ 59285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार देखा गया था और ऊपर में ये 59361 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर था. सोने के ये रेट इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं.


चांदी के क्या हैं रेट्स


चांदी आज अपनी ज्यादा चमक बिखेर रही है और इसके दाम में 300 रुपये से ज्यादा की उछाल देखी जा रही है. चांदी आज 70591 रुपये प्रति किलो के रेट पर है और इसमें 310 रुपये या 0.44 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. चांदी नीचे की तरफ 70381 रुपये तक गई थी और ऊपर में 70526 रुपये प्रति किलो के रेट तक पहुंची थी. चांदी के ये दाम इसके सितंबर वायदा के लिए हैं.


रिटेल बाजार में सोना हुआ सस्ता


रिटेल बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है और ये दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में सस्ता हुआ है. जानें इन शहरों में सोना आज किस रेट पर मिल रहा है.


दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 60110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की गिरावट के साथ 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की गिरावट के साथ 60330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की गिरावट के साथ 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.


ये भी पढ़ें


Jio के 41,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के भी 1.67 लाख एंप्लाइज हुए अलग