Gold Silver Rate: सोने के भाव में आजकल तेजी का रुख देखा जा रहा है और कमोडिटी बाजार से लेकर सर्राफा बाजार में सोना अपनी चमक बढ़ाता ही जा रहा है. सोने के रेट पर इस समय ग्लोबल परिस्थितियों का भी असर देखा जा रहा है. वैश्विक बाजार में डॉलर के दाम चढ़ने के साथ-साथ गोल्ड का रेट भी अपने पीक की तरफ जा रहा है. सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स में वैसे तो उछाल का ही रुझान देखा जा रहा है लेकिन बुधवार के रेट में चांदी थोड़ी फिसलती दिख रही है और सोना कुछ तेजी के साथ बिक रहा है.
एमसीएक्स पर सोने का लेटेस्ट भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने का भाव 78270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है और इसमें 114 रुपये या 0.15 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. सोने में मंगलवार को 78156 रुपये के रेट पर कारोबार बंद हुआ था. आज के ट्रेड में इसमें 78241 रुपये तक के निचले स्तर और 78381 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के ऊपरी स्तर देखे जा चुके हैं. सोने का ये भाव इसके फरवरी वायदा का भाव है.
चांदी में दिख रही मामूली गिरावट
चांदी के रेट में मामूली गिरावट देखी जा रही है और ये 36 रुपये सस्ती होकर 90520 रुपये प्रति किलो तक नीचे आ चुकी है. मंगलवार को चांदी 90556 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी और ये 90860 रुपये प्रति किलोग्राम तक के ऊपरी लेवल पर जा चुकी है.
आपके शहर में आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट
दिल्लीः सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ 80,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
मुंबईः सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ 80,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
चेन्नईः सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ 80,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
कोलकाताः सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ 80,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
अहमदाबादः सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ 80,120 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
बेंगलुरुः सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ 80,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
चंडीगढ़ः सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ 80,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
हैदराबादः सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ 80,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
जयपुरः सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ 80,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
लखनऊः सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ 80,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
पटनाः सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ 80,120 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
नागपुरः सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ 80,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
ये भी पढ़ें