Gold Silver Rate: कमोडिटी बाजार में सोना-चांदी खूब चमके, यहां गोल्ड रेट 83,000 रुपये पर जा पहुंचा
Gold Silver Rate: अगर आप सर्राफा बाजार ये सोचकर जा रहे हैं कि सोना या चांदी खरीदने का आज अच्छा मौका है तो एक बार गोल्ड और सिल्वर के ताजा रेट जानकर फैसला कर लीजिए.
![Gold Silver Rate: कमोडिटी बाजार में सोना-चांदी खूब चमके, यहां गोल्ड रेट 83,000 रुपये पर जा पहुंचा Gold Silver Rate Today surge Delhi Gold Rate at 83k level MCX price also jump Gold Silver Rate: कमोडिटी बाजार में सोना-चांदी खूब चमके, यहां गोल्ड रेट 83,000 रुपये पर जा पहुंचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/5dc756ff413afef19d9445f112526de91738131106685121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Rate: सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए आज का दिन ज्यादा खुशगवार नहीं दिख रहा है. सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. घरेलू बाजार में सोने की तेजी के पीछे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दिख रही तेजी जिम्मेदार है. कॉमैक्स पर गोल्ड और सिल्वर दोनों के फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट में उछाल देखा जा रहा है और घरेलू सर्राफा बाजार के साथ कमोडिटी बाजार पर असर बना हुआ है. जानिए अगर आपको गोल्ड खरीदना है तो आपकी जेब पर कितना बोझ आने वाला है क्योंकि एक शहर में तो सोना 83 हजार रुपये तक के लेवल पर चला गया है.
एमसीएक्स पर सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव तेजी के साथ बना हुआ है और ये उछाल के दौरान 81,000 रुपये के भी ऊपर जाकर वापस लौट चुका है. सोने का फरवरी वायदा इस समय 156 रुपये या 219 रुपये की बढ़त के साथ 81055 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है. आज के कारोबार में ये ऊपर की तरफ 81098 रुपये और नीचे की तरफ 80917 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया था.
कमोडिटी बाजार में चांदी का भाव
एमसीएक्स पर चांदी भी ऊपरी रेट पर मिल रही है. चांदी का मार्च वायदा 69 रुपये की तेजी के साथ 91120 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर मिल रहा है. इसमें नीचे की तरफ 90905 रुपये और ऊपर की तरफ 91203 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर कारोबार देखा जा चुका है.
चार प्रमुख मेट्रो शहरों में क्या है सोने का रेट (24 कैरेट शुद्धता वाला)
दिल्लीः सोना 920 रुपये की उछाल के साथ 83,000 रुपये पर बिक रहा है.
मुंबईः सोना 920 रुपये की उछाल के साथ 82,850 रुपये पर बिक रहा है.
चेन्नईः सोना 920 रुपये की उछाल के साथ 82,850 रुपये पर बिक रहा है.
कोलकाताः सोना 920 रुपये की उछाल के साथ 82,850 रुपये पर बिक रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्या है सोने का रेट
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर सोने का रेट 2.49 डॉलर यानी 0.10 फीसदी की उछाल के साथ 2797.09 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो ये 30.892 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बिक रही है.
ये भी पढ़ें
फरवरी में पैसा बरसाएंगी ये 5 कंपनियां, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट से मिलेगा निवेशकों को फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)