Gold Silver Rate Update: सोने और चांदी के दाम में आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. दोनों कीमती मेटल्स की कीमतों में विरोधाभास देखने को मिल रहा है. सर्राफा बाजार का रुख करने वाले खरीदारों को आज जेब पर ज्यादा बोझ का सामना करना पड़ सकता है. ग्लोबल बाजार में पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दाम में तेजी का सिलसिला जारी है और जैसा कि कई कमोडिटी जानकारों का मानना है, ये ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है.


MCX  पर सोने के दाम क्या हैं


वायदा बाजार में आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का दाम गिरावट के साथ बना हुआ है. सोना इस समय 69 रुपये या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 60192 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. आज इसमें तेजी की तरफ 60223 रुपये और गिरावट की तरफ 60122 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट देखे जा रहे थे. सोने के ये दाम इसके मई वायदा के लिए हैं.


MCX पर चांदी के दाम


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी के दाम में करीब 230 रुपये की बढ़त देखी जा रही है. वायदा बाजार में चमकीली मेटल चांदी आज 229 रुपये या 0.31 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रही है. चांदी में आज 74492 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा इसके निचले स्तर देखें तो 74250 रुपये प्रति किलो तक दाम गिरे थे और ऊपर में 74590 रुपये प्रति किलो तक के रेट देखे गए थे. सोने के ये दाम इसके जून वायदा के लिए हैं.


सोने के रिटेल दाम में क्या है रुख


वायदा बाजार के उलट सोने के दाम रिटेल बाजार में चढ़े हुए हैं और सोना आज आपको महंगा मिलेगा. यहां आप अपने शहर के सोने के रेट जान सकते हैं-


देश के मेट्रो शहरों में जानें कैसे हैं सोने के दाम


दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की तेजी के साथ 61,530 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
मुंबई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की तेजी के साथ 61,040 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
चेन्नई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की तेजी के साथ 61,530 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
कोलकाता में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की तेजी के साथ 61,040 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


ये भी पढ़ें


Adani Share Price Today: बाजार की गिरावट में भी अडानी स्टॉक्स चमके, इन 8 शेयरों में निवेशकों को हो रही कमाई