Gold Silver Rate Today: सोना हुआ महंगा और चांदी भी 900 रुपये से ज्यादा उछली, चेक करें ताजा रेट
Gold Silver Rate Today: चमकीली धातु चांदी के मई वायदा के दाम आज 900 रुपये से ज्यादा का उछाल दिखा रहे हैं और ये लगातार ऊपरी दायरे में कारोबार कर रही है.
Gold Rate Update: आज होलिका दहन का पर्व है और सोने-चांदी के दाम में उछाल देखा जा रहा है. कल तक सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही थी और चांदी भी जबरदस्त गिरावट पर थी लेकिन आज दोनों ही मेटल अपने ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर रही हैं.
कैसे हैं आज सोने के भाव
आज सोने का भाव चढ़ा हुआ है और गोल्ड रेट ऊपरी दरों पर बने हुए हैं. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का अप्रैल वायदा का भाव 300 रुपये से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. एमसीएक्स पर सोना 307 रुपये या 0.60 फीसदी की उछाल के साथ 51,454 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
चांदी के दाम भी आज ऊपरी स्तरों पर हैं
चमकीली धातु चांदी के मई वायदा के दाम आज 900 रुपये से ज्यादा का उछाल दिखा रहे हैं. एमसीएक्स पर चांदी आज 913 रुपये या 1.36 फीसदी की उछाल के साथ 68,217 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. ग्लोबल बाजारों में भी रेट चढ़ रहे हैं जिसका असर घरेलू बाजार में सर्राफा बाजार के दाम पर देखा जा रहा है.
सोने और चांदी के अंतर्राष्ट्रीय दाम
ग्लोबल बाजारों में सोना उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और आज सोना कॉमेक्स पर 1,920.12 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड कर रहा है. जहां तक सिल्वर की बात है ये भी बढ़त के साथ ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रही है. चांदी में आज 24.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Maruti Gift: मारुति का एलान , सिर्फ 500 रुपये में देगी ये शानदार तोहफा जो रखेगा कार को सेफ