Gold Silver Rate Today 24 December 2021: सोना और चांदी आज हुए महंगे, जानें आपको कितना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा
Gold Silver Price Today: सोना और चांदी आज अपनी चमक और ज्यादा बिखेर रहे हैं और इसका असर इनके दाम बढ़ने के रूप में देखा जा रहा है. जानिए अगर आज गोल्ड-सिल्वर खरीदना है तो कितना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.
Gold Silver Rate Today 24 December 2021: देश में आज सोने और चांदी (Gold & Silver) के दाम में इजाफा देखा जा रहा है और इसके साथ ही साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते से पहले सोना और चांदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा ग्लोबल बाजारों में भी सोना और चांदी आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
घरेलू बाजार में कैसे हैं सोना और चांदी के दाम
आज घरेलू बाजार में सोना और चांदी के दाम देखें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों में तेजी देखी जा रही है. सोने का फरवरी वायदा 0.11 फीसदी या 53 रुपये की तेजी के साथ 48,205 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बना हुआ है. वहीं चांदी का मार्च वायदा 0.03 फीसदी की उछाल के साथ 62,330 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.
कीमतें बढ़ने की वजह क्या हैं
देश में एक बार फिर सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ने लगी है और लोगों का रुझान सोने-चांदी की खरीदारी की तरफ बढ़ रहा है. इसके अलावा रुपये की कीमत गिरने और डॉलर की कीमत बढ़ने का असर सोने के ऊपर आ रहा है. औद्योगिक इकाइयों की तरफ से आ रही चांदी की बड़ी डिमांड का असर अब चांदी के दाम पर भी देखा जा रहा है.
सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8000 रुपये सस्ता है
सोने के दाम यूं तो तेजी के हरे निशान के आसपास हैं लेकिन इसके दाम इस समय अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8000 रुपये सस्ते भी हैं. बुलियन मार्केट के जानकारों का मानना है कि आगे आने वाले समय में सोने और चांदी के दाम और तेजी दिखा सकते हैं क्योंकि देश में इसकी मांग बढ़ती रहेगी.