एक्सप्लोरर
Advertisement
गोल्ड और सिल्वर में गिरावट, जानें कीमतें कितनी हुईं कम
घरेलू मार्केट में गोल्ड की कीमतों में काफी गिरावट दिख रही है. दरअसल अब जोखिम भरे निवेश की ओर से निवेशकों की दोबारा वापसी का नतीजा है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व पॉलिसी और निवेशकों की ओर से दोबारा जोखिम भरे निवेश की ओर लौटने से गोल्ड की कीमतें घटने लगी है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड नीचे कर 1732.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं यूएस गोल्ड में 0.05 फीसदी की गिरावट आई और यह 1728.20 डॉलर प्रति औंस पर आ पहुंचा. इसका असर घरेलू मार्केट में एमसीएक्स के दामों पर पड़ा मंगलवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 44,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. चांदी में 0.2 फीसदी की गिरावट आई और यह 67,510 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. इसके पिछले सेशन में गोल्ड 0.35 फीसदी बढ़ा था वहीं सिल्वर में 1.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई .
दिल्ली में गोल्ड के दाम में गिरावट
सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 61 रुपये तेज रहा. इसके साथ ही सोने का भाव 44,364 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,303 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी में भी हल्की तेजी देखने को मिली है. आज चांदी में 162 रुपये का उछाल देखा गया. इसके साथ ही चांदी 66,338 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. चांदी का पिछला बंद भाव 66,176 रुपये प्रति किलोग्राम था.
गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले साल गोल्ड अगस्त में 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. यह गोल्ड का टॉप लेवल था. इस बीच, दुनिया का सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.2 फीसदी गिर कर 1050.32 टन रह गई. वहीं चांदी की कीमत 0.2 फीसदी कर 26.22 डॉलर प्रति औंस हो गया.
गोल्ड ईटीएफ की चमक गायब
गोल्ड की कीमतों में इस बीच चल रही नरमी की वजह से गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग कम होती जा रही है. हालांकि अमेरिकी अर्थव्यवस्ता में स्टिमुलस की वजह से इसमें बढ़ोतरी हो सकती है. जहां तक घरेलू बाजार का सवाल है तो गोल्ड को पर 44,500 पर समर्थन का सामना करना पड़ सकता है. हां, इसे 45,000 पर रेजिस्टेंस मिल सकता है. वहीं सिल्वर को 66,800 रुपये पर समर्थन और 67,900 पर रेजिस्टेंस मिल सकता है.
Tata Communications में 16.12 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, ऑफर फॉर सेल के जरिए की जाएगी बिक्री
निजीकरण के खिलाफ बैंकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन, 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी शामिल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion