Gold Silver: देश में सोना और चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और 2 दिन से गोल्ड-सिल्वर के रेट में नरमी देखी जा रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट पॉलिसी जो शुक्रवार को आएगी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली मीटिंग में ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला होता है, इस पर सबकी नजरें हैं और सोना इस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार के ट्रेड के मुताबिक ही निचले लेवल पर कारोबार कर रहा है.
MCX पर सोने-चांदी का क्या है भाव
एमसीएक्स पर सोने के भाव आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और फरवरी वायदा के लिए भाव 148 रुपये या 0.19 फीसदी सस्ते होकर 76944 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहे हैं. आज सोने में 77045 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहे हैं. वहीं चांदी में ज्यादा गिरावट देखी जा रही है और ये 396 रुपये या 0.42 फीसदी सस्ती होकर मिल रही है. चांदी में 92897 रुपये प्रति किलोग्राम का भाव देखा जा रहा है.
आपके शहर में क्या हैं सोने के रेट
देश के कई शहरों में आज सोने के दाम में तेजी देखी जा रही है और इसका असर सर्राफा बाजार में खरीदारी पर आ रहा है. जानिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु सहित अन्य शहरों में आज सोने के रेट कहां पर पहुंचे हैं-
- दिल्लीः 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये महंगा होकर 71550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
- मुंबईः 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये महंगा होकर 71400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
- चेन्नईः 22 कैरेट सोने का भाव 90 रुपये महंगा होकर 71400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
- कोलकाताः 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये महंगा होकर 71400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
- अयोध्याः 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये महंगा होकर 71550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
- अमहमदाबादः 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये महंगा होकर 71450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
- बेंगलुरुः 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये महंगा होकर 71400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
- लखनऊः 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये महंगा होकर 71550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
- जयपुरः 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये महंगा होकर 71550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
- हैदराबादः 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये महंगा होकर 71400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
- पुणेः 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये महंगा होकर 71400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
- पटनाः 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये महंगा होकर 71450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड-सिल्वर का रेट
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 2.19 डॉलर या 0.05 फीसदी चढ़कर 2677.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी का रेट आज गिरावट पर है और इसमें 0.11 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है जिसके बाद ये 31.853 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें