Gold Silver Rate Today 7 January 2022: आज सोना सस्ता हुआ या महंगा, गहने बनवाने के लिए कैसा है दिन? जानें
Gold Silver Rate Update: कल की भारी गिरावट के बाद आज सोना (Gold) और चांदी (Silver) में सुस्ती देखी जा रही है. IBJA पर जारी सोने-चांदी के आज के रेट जानकर फैसला करें कि गहने आज खरीदने हैं या रुकना है.
Gold Silver Rate Today: घरेलू सर्राफा बाजार (Bullion Market) में आज सोना (Gold) और चांदी (Silver) सपाट कारोबार करते दिख रहे हैं. कल जहां सोना और चांदी भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे वहीं आज दोनों कीमती मेटल्स में ज्यादा उठापठक नहीं देखी जा रही है.
कैसे हैं सोने और चांदी के आज के रेट्स
सोना आज के कारोबार में 4 रुपये की गिरावट के साथ 47,447 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ये सोने के फरवरी वायदा के भाव हैं. इसके अलावा चांदी को देखें तो इसमें 86 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की जा रही है. चांदी का मार्च वायदा 0.14 फीसदी गिरकर 60,340 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रही है,
ग्लोबल बाजारों में कैसे हैं गोल्ड और सिल्वर के दाम
कल ग्लोबल बाजार में भी सोने के दाम में गिरावट आई थी और ये 1800 डॉलर प्रति औंस से नीचे चला गया था. फिलहाल आज इसमें रिकवरी देखी जा रही है और 2.2 डॉलर की तेजी के साथ ये 1791.4 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी में भी आज 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 22.155 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड चल रहा है.
IBJA पर आज के सोने के रेट
22 कैरेट शुद्धता वाले सोने के रेट 4668 रुपये प्रति ग्राम हैं और 20 कैरेट प्योरिटी वाले सोने के रेट 4257 रुपये प्रति ग्राम पर हैं. 18 कैरेट शुद्धता वाला सोना 3874 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर मिल रहा है. आपको इन रेट्स के अलावा गहने खरीदने पर मेकिंग चार्ज और 3 फीसदी जीएसटी देना पड़ेगा. आप इन रेट्स को पता कर सकते हैं वो भी सिर्फ एक एसएमएस के जरिए.
घर बैठे भी पता कर सकते हैं सोने-चांदी के दाम
आप इन रेट्स को घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं और सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होगी. आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा जिसमें IBJA द्वारा जारी लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
PM Kisan Samman Nidhi Scheme: अगर नहीं आई दसवीं किश्त तो इन नंबर्स पर करें फोन, तुरंत बनेगा काम
Indian Railways: उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को सौगात, अब पोस्ट ऑफिस से भी ले सकेंगे रेल टिकट