Gold-Silver Rates: 5 हफ्ते के निचले स्तर पर अमेरिकी डॉलर, फिर भी सोने की कीमत में गिरावट, जानें नए रेट्स
Gold Price Today: डॉलर के 5 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचने के बावजूद भी सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. कमोडिटी मार्केट में सोना 60 हजार रुपये से नीचे है.
Gold-Silver Rates Update: अमेरिकी डॉलर पांच हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचने के बावजूद गोल्ड के रेट्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. मल्टी कमोडिटी मार्केट में सोना अगस्त वायदा के लिए लोवर लेवल 59,340 रुपये पर ओपन हुआ और सुबह ही 59,311 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गया.
शुक्रवार की सुबह एशियन मार्केट में गोल्ड प्राइस 0.05 फीसदी गिरकर 1,956 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 72,323 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ओपन हुआ और मार्केट खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर 72,366 रुपये हाई लेवल पर पहुंच गई. हालांकि मुनाफावसूली के कारण चांदी की कीमतों में गिरावट आई और यह तब 72,219 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था.
चढ़ सकते हैं सोने के दाम
अमेरिकी डॉलर में पिछले कुछ समय से कमजोरी बनी हुई है. इसके बावजूद भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. हालांकि सोने के दाम बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. एक्सपर्ट के मुताबिक, यूरोप सेंट्रल बैंक ने ब्याज दर में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है, जिस कारण डॉलर में गिरावट हुई है और आगे भी गिरने की उम्मीद है. अनुमान है कि आने वाले समय में सोना और चांदी दोनों की कीमत चढ़ सकती है.
देश के कुछ शहरों में सोने की कीमत
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 60,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो गुरुवार के मुकाबले 440 रुपये प्रति 10 ग्राम अधिक है. वहीं दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड के दाम 400 रुपये ज्यादा होकर 55,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थे. अहमदाबाद में सोने की कीमत 440 रुपये ज्यादा होकर 60160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार था.
आपके शहर में सोने की कीमत
मुंबई के सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत 440 रुपये चढ़कर 60,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. चेन्नई में सोने की कीमत 410 रुपये चढ़कर 60,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 440 रुपये चढ़कर 60,260 रुपये पर था. बेंगलुरु में सोना 440 रुपये बढ़कर 60160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
ये भी पढ़ें