Gold-Silver Rates Today: वित्त वर्ष के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को सोना-चांदी खरीदना महंगा हो चुका है. अगर आज आप सोना खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको कल की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड और सिल्वर के दाम बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 60 हजार के करीब पहुंच गई है. 


ग्लोबल मार्केट में जारी उथल-पुथल के कारण आज डाॅलर गिरा है, जिस कारण एमसीएक्स में सोने के दाम में तेजी देखी जा रही है. वहीं देश के कई शहरों में सोना सस्ता और महंगा हुआ है. 


एमसीएक्स पर गोल्ड के नए रेट 


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 59840 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर शुरू हुआ था. डाॅलर के दाम बढ़ने और अन्य कारणों से आज सोने का उच्च स्तर 59958 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है, लेकिन अभी एमसीएक्स पर सोना  
59940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा था, जिसमें प्रति 10 ग्राम पर 08 फीसदी या 45 रुपये का इजाफा देखा गया है. 


एमसीएक्स पर सिल्वर के क्या हैं दाम 


एमसीएक्स पर 1 किलो सिल्वर के दाम 33 फीसदी या 238 रुपये उछलकर 72012 रुपये पर था. चांदी 71950 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ शुरू हुआ था और इसका उच्च स्तर 72143 रुपये प्रति 1 किलो देखा गया है. सोना और चांदी की ये कीमत जून और मई वायदा के लिए है. 


टाॅप शहरों में सोने के दाम 



  • अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 10 ग्राम के लिए 330 रुपये चढ़कर 60,050 रुपये पर है.

  • बंग्लुरू में 24 कैरेट सोना  330 रुपये चढ़कर 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

  • चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोने के दाम 330 रुपये चढ़ा है और यहां 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

  • चेन्नई में 24 कैरेट सोना 270 रुपये महंगा हुआ है और यहां गोल्ड 60,980 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

  • 24 कैरेट सोना दिल्ली में 330 रुपये बढ़कर 60150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

  • लखनऊ में  24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 330 रुपये महंगा होकर 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

  • पटना में 24 कैरेट सोना 10 ग्राम के लिए 330 रुपये बढ़ा है और 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 


ये भी पढ़ें


Indian Railways Rules: मिडिल बर्थ की समय सीमा से लेकर वेटिंग टिकट पर यात्रा तक, क्या आप जानते हैं रेलवे के ये 8 नियम?