Gold Silver Rate: शादियों के सीजन में महंगे सोने-चांदी ने बिगाड़ा बजट, जानें आज गोल्ड-सिल्वर के बढ़े हुए दाम
Gold Silver Rate: सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोना आज 57000 के बेहद नजदीक पहुंच गया है और किसी भी समय इस लेवल को पार भी कर सकता है.
Gold Silver Rate: सर्राफा बाजार में आज चमक बढ़ी हुई नजर आ रही है और सोना व चांदी दोनों कीमती मेटल्स उछाल के साथ दिखाई दे रही हैं. सोना तो तेजी के साथ कारोबार कर ही रहा है, चांदी भी जमकर चमक बिखेर रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना और चांदी दोनों की ही कीमतों में मजबूती देखी जा रही है. जानिए आज आपको कितने रुपये पर सोना और चांदी की खरीदारी करने का मौका मिलेगा.
घरेलू बाजार में सोने के दाम जानें
सोने के दाम की बात करें तो आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमतों में 56981 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल देखे जा रहे हैं. इसकी सबसे ऊंची कीमत आज 56995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी. इसके अलावा आज ही सोने में 56638 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल भी देखे गए हैं. सोने का ये रेट इसके अप्रैल वायदा के लिए है.
घरेलू बाजार में चांदी के दाम जानें
चांदी की कीमतों में भी जोरदार बढ़त दर्ज की जा रही है. चांदी में इस समय 67914 रुपये प्रति किलो के रेट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. चांदी के ये दाम इसके मार्च वायदा के लिए हैं और आज ये 67630 रुपये प्रति किलो के निचले रेट तक चली गई थी. वहीं ऊपरी लेवल देखें तो चांदी 67923 रुपये प्रति किलो के उच्च स्तर तक गई थी.
आज ग्लोबल बाजार में भी सोने के दाम चढ़े
ग्लोबल बाजार में आज सोना अच्छी खासी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. कॉमैक्स पर सोना 13.75 डॉलर उछलकर कारोबार कर रहा है. कॉमैक्स पर सोना 1890 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रहा है.
चांदी के दाम चढ़े
ग्लोबल बाजार में चांदी के दाम पर नजर डालें तो आधे फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रही है. कॉमैक्स पर चांदी मार्च वायदा 22.530 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Today: बाजार की मिलीजुली शुरुआत, निफ्टी लाल निशान में फिसलकर 17800 के नीचे आया