Gold-Silver Rates: गोल्ड में गिरावट या सिल्वर में बढ़ोतरी, जानिए बुलियन मार्केट के रेट का ताजा अपडेट
अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत 50325 रुपये प्रति दस ग्राम रही, वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 50,404 रुपये प्रति दस ग्राम रही.
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रिकार्ड गिरावट की वजह से गुरुवार को गोल्ड और सिल्वर के दाम में तेजी दर्ज दी गई.पहली तिमाही में जीडीपी में 31.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था की बुरी स्थिति का खुलासा हो रहा है. घरेलू बाजार में एमसीएक्स में गोल्ड में 0.03 फीसदी यानी 17 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 50,351 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर फ्यूचर में 0.40 की बढ़त दर्ज की गई और 241 रुपये बढ़ कर 60,160 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
दिल्ली मार्केट में गोल्ड के रेट ऊपर
अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत 50325 रुपये प्रति दस ग्राम रही, वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 50,404 रुपये प्रति दस ग्राम रही. दिल्ली मार्केट में बुधवार को गोल्ड की कीमत 26 रुपये बढ़ कर 51,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं चांदी की कीमत 201 रुपये बढ़ कर 62,241 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम में तेजी
ग्लोबल मार्केट में डॉलर की कीमत घटने की वजह से शुरुआती कारोबार के दौरान गोल्ड की कीमत में इजाफा दर्ज हुआ. स्पॉट गोल्ड की कीमत 1,884.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई वहीं वहीं गोल्ड फ्यूचर में गिरावट दर्ज की गई. गोल्ड आधारित दुनिया के सबसे बड़े ईटीएफ की होल्डिंग 0.16 फीसदी बढ़ कर 1268.89 टन पर पहुंच गई. इस बीच, अमेरिकी संसद में अर्थव्यवस्था के लिए एक और राहत पैकेज को मंजूरी की उम्मीद बढ़ गई. इस बीच, सिल्वर की कीमत में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 23.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
सरकार ने एलआईसी में 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी की,जल्द लाएगी आईपीओ
गोल्ड के दाम में फेस्टिवल सीजन में दिखेगा उतार-चढ़ाव, सोच-समझ कर खरीदें