Gold-Silver Rates: सोने के दाम में बढ़त या चांदी की कीमत में गिरावट, जानें सर्राफा बाजार का ताजा अपडेट
अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गुरुवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 51006 रुपये प्रति दस ग्राम. वहीं, गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 51,390 रुपये.
मौद्रिक नीति तय करने के लिए यूरोपियन सेंट्रल बैंक की बैठक से पहले ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम सपाट दिखे. हालांकि कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से पिछले कुछ दिनों से इनके दामों में बढ़त का रुख दिख रहा था.इधर, एमसीएक्स में गुरुवार को गोल्ड फ्यूचर की कीमत में 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई और यह छह रुपये बढ़ कर 51,408 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई. वहीं सिल्वर फ्यूचर के दाम 0.36 फीसदी बढ़ कर 68,691 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए.
दिल्ली मार्केट में सोना बढ़त पर
अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गुरुवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 51006 रुपये प्रति दस ग्राम. वहीं, गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 51,390 रुपये. वहीं, बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत रही 52,149 रुपये. बुधवार की इसकी कीमत में 251 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त दर्ज की गई. चांदी की कीमत रही 69,211 प्रति किलो. चांदी की कीमत में प्रति किलो 261 रुपये की बढ़त दर्ज की गई.
कमजोर डॉलर से सोने की डिमांड बढ़ी
ग्लोबल मार्केट में यूरोपियन सेंट्रल बैंक की बैठक से पहले सोने के दाम में थोड़ी बढ़त दर्ज की गई. यूएस डॉलर कमजोर होने की वजह से स्पॉट गोल्ड की कीमत 1946.10 डॉलर प्रति औंस रही. तीन सितंबर को गोल्ड 1950.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर की कीमत 1,954.50 डॉलर प्रति औंस रही. पिछले चार सप्ताह से डॉलर इंडेक्स गिरता जा रहा है. उससे दूसरी करेंसी में सोना खरीदने वालों को यह सस्ता पड़ रहा है. इस बीच, दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.2 फीसदी बढ़ कर 1,252.96 टन हो गई. मंगलवार को यह 1,250.04 टन थी. इस बीच ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमत 0. फीसदी बढ़ कर 26.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
विदेशों में पैसा भेजने पर अब देना होगा 5 फीसदी टैक्स, 1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम
जानिए WhatsApp और WhatsApp Business में क्या फर्क है, फायदे भी जानें