एक्सप्लोरर
Advertisement
Gold Silver Rate: सोने-चांदी के दाम में तेजी आई या गिरावट, जानें कीमतों का ताजा अपडेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 1900 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे ही रहा. अमेरिकी संसद में राहत पैकेज पर कोई सहमति न बन पाने की वजह से और डॉलर की मजबूती की वजह से गोल्ड ज्यादा चढ़ नहीं पा रहा है
मजबूत डॉलर की वजह से गोल्ड की कीमतों को ऊपर चढ़ने में संघर्ष करना पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 1900 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे ही रहा. इस वजह से एमसीएक्स में गोल्ड में 0.19 फीसदी की हल्की बढ़ोतरी दिखी और यह 50,343 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा. वहीं सिल्वर की कीमत में भी सिर्फ 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी और यह 60,738 रुपये प्रति किलो पर पहुंचा.
घरेलू बाजार में गोल्ड थोड़ा चढ़ा
बुधवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की की कीमत 50,914 रुपये प्रति दस ग्राम रही वहीं फ्यूचर की कीमत रही 50370 रुपये प्रति दस ग्राम. ऑल इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स के चार्ट के हिसाब से स्पॉट मार्केट में गोल्ड की कीमत 51,147 रुपये प्रति दस ग्राम रही वहीं चांदी की कीमत रही 62,188 रुपये प्रति किलो.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड नीचे
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 1900 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे ही रहा. अमेरिकी संसद में राहत पैकेज पर कोई सहमति न बन पाने की वजह से और डॉलर की मजबूती की वजह से गोल्ड ज्यादा चढ़ नहीं पा रहा है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 1892.80 डॉलर प्रति. पिछले सेशन से यह 1.6 फीसदी कम रही. हालांकि गोल्ड फ्यूचर थोड़ा बढ़ कर 1896 डॉलर प्रति औंस पर सौदा करता दिखा. दरअसल जॉनसन एंड जॉनसन और इलि लिली की ओर से कोरोना वैक्सीन ट्रायल रोक देने के बाद आर्थिक अनिश्चचितता के माहौल में गोल्ड में बढ़त दिख सकती है. इस बीच, सिल्वर की कीमत 0.2 फीसदी बढ़ कर 24.22 डॉल प्रति औंस पर पहुंच गई.
अब WhatsApp पर होगा EPFO की शिकायतों का निपटारा, देखिए कैसे करेगा काम
SBI Card के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस फेस्टिव सीजन में खरीदारी करने पर मिलेंगे ये फायदे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion